img-fluid

इंदौर: आजाद नगर थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मी पर उसकी पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

December 05, 2025

इंदौर। इंदौर के आजाद नगर थाने में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक त्रिलोक मंडवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनकी पत्नी पूजा ने आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बाणगंगा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पूजा का आरोप है कि आरक्षक त्रिलोक एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध रखता है और इसका विरोध करने पर वह उनके साथ अक्सर मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है।

दरअसल आरक्षक की पत्नी पीड़िता पूजा गुर्जर ने अपनी मां कृष्णा गुर्जर और बहन आरती गुर्जर के साथ बाणगंगा थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, आरक्षक त्रिलोक मंडवाल और उसकी महिला मित्र आज भी बाणगंगा थाने के सामने सर्विस रोड पर मिले। जब पूजा ने अपने पति को उस महिला से बात करने के लिए मना किया, तो त्रिलोक और उसकी मित्र ने मिलकर पूजा और उसके परिवार को मां-बहन की अश्लील गालियां दीं। इसके साथ ही आरक्षक त्रिलोक ने पूजा को हाथों और थप्पड़ों के साथ-साथ हेलमेट से भी बेरहमी से पीटा। जब पूजा की मां कृष्णा गुर्जर और बहन आरती गुर्जर बीच-बचाव के लिए आईं, तो त्रिलोक ने अपनी बहन आरती के सिर पर हेलमेट से मारा और मां कृष्णा गुर्जर के साथ झूमाझटकी की। और कहा कि अगर तुमने मुझे बात करने से मना किया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा, आरक्षक त्रिलोक ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर यह धमकी दी, जिसकी गवाह पूजा की बहन, मां और आसपास के लोग हैं।


पीड़िता पूजा ने अपनी शिकायत में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि आरक्षक त्रिलोक ने उस महिला से संबंध होने के चलते उनका गर्भपात भी करवा दिया था। गौरतलब है कि पूजा और त्रिलोक की शादी को 11 साल हो चुके थे और उनका एक प्रेम-विवाह था, जिससे उनकी एक बेटी भी है। सब कुछ सामान्य था, लेकिन बाणगंगा थाने में पदस्थ रहते हुए त्रिलोक का पड़ोस में रहने वाली एक महिला से नाजायज रिश्ता शुरू हो गया। जिसमें आरक्षक त्रिलोक ने पहली पत्नी से बिना तलाक लिए ही क्षेत्र में एक फ्लैट किराए पर ले लिया और वहीं ‘दूसरा घर’ बनाकर दूसरी महिला के साथ खुलेआम रहने लगा। जब भी पत्नी पूजा इसका विरोध करती, तो पति त्रिलोक उसके साथ मारपीट कर उसे धमकाता रहता था। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरक्षक त्रिलोक मंडवाल और उसकी महिला मित्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Share:

  • इन्दौर ट्रैफिक पुलिस का वृहद "यातायात जागरूकता अभियान"

    Fri Dec 5 , 2025
    इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) आरके सिंह तथा डीसीपी (जोन4/ यातायात) आनंद कलादगी के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सुगम, सुरक्षित यातायात के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। यातायात पुलिस द्वारा शहरवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु नवंबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved