
इंदौर। इंदौर के नंदलालपुरा (Nandlalpura) के 24 किन्नरों (Transgender) ने एक साथ जहरीला पदार्थ (Toxic Substance) पिछले दिनो पी कर आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश की थी। पुलिस (Police) ने चार लोगों पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों पर दस दस हजार रूपये के इनाम की घोषणा भी की थी, जहा कुछ दिनों पूर्व राजा हाशमी को उसके ससुराल से पुलिस ने गिरफ्तार कर भी लिया था। वही एक आदिवासी युवती ने राजा हाशमी और उसके भाई समीर पर दुष्कर्म कर धर्मपरिवर्तन का मामला (Case of Religious Conversion) दर्ज करवाया है। पुलिस ने राजा हाशमी और उसके भाई समीर हाशमी पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल इंदौर के हीरानगर थाने में बुधवार रात 24 साल की आदिवासी युवती ने राजा हाशमी और उसके भाई समीर हाशमी पर दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन करने का मामला दर्ज करवाया है। 24 वर्षीय युवती की शिकायत पर राजा पटेल उर्फ हाशमी और उसके भाई समीर हाशमी पर दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। वही पीड़िता ने पुलिस को बताया को कुछ साल पहले पालदा क्षेत्र में रहने वाली सिमरन नाम की महिला के साथ भंडारे में गई हुई थी, जहां सिमरन ने राजा पटेल नाम के व्यक्ति से मिलवाया और राजा पटेल ने पीड़िता से कहा कि तुम्हारे घर में अशांति का वातावरण रहता है उसको दूर करने के लिए हम अपने गुरु से मिलवाएंगे उसके तीन दिन बाद राजा ने अपने एम आर 10 स्थित घर में बुलाकर पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाकर राजा ने अपने भाई समीर को बुलाकर दुष्कर्म कर डाला यही नहीं उसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर पीड़िता की अस्मत को कई बार तार तार कर धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए धमकाया। बहरहाल पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर समीर को तलाश शुरू कर राजा हाशमी को जेल से ट्रांजिड रिमांड पर लाकर पूछताछ कर कोर्ट से रिमांड लेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved