img-fluid

INDORE : नौकरी के लिए सब कुछ लुटा बैठी युवती

July 07, 2021

पति करता था बलात्कार…पत्नी देती थी पहरा
न सिर्फ अस्मत लूटता रहा बल्कि 34 लाख से ज्यादा ठग लिए, एहसास हुआ तो थाने पहुंची, अब जाकर गिरफ्तार
इंदौर। बलात्कार के आरोप में महिला थाना पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। जिसने नौकरी के लिए उसे इस तरह झांसे में लिया कि वह अपनी अस्मत तक गंवा बैठी और साथ ही जो कुछ धन उसके पास था, वह भी वह लूट ले गया। उसकी करतूत में पत्नी भी शरीक थी। कई दिनों तक फरार रहने के बाद अब जाकर पुलिस की गिरफ्त में आए ठग ने अपने सारे जुर्म कबूल कर लिए है।


महिला थाने की उपनिरीक्षक रश्मि पाटीदार ने बताया कि रतलाम के बांगरोद गांव के मनोज जैन को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों मनोज और उसकी पत्नी रश्मि पर केस दर्ज हुआ था। दरअसल मनोज की मुलाकात एक युवती से हुई थी। मनोज ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। यही नहीं, बहाने बनाकर उससे करीब 34 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। हद तो यहां तक हो गई कि मनोज जब युवती का बलात्कार करता तो पत्नी दरवाजे के बाहर बैठकर पहरा देती थी। युवती ने जब अपने साथ हो रही ज्यादती को लेकर आवाज उठाना चाही तो दोनों धमकाने लगे कि किसी को बताया तो तुम्हारा अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। युवती ने ठगोरे से शादी की पेशकश भी की, लेकिन आखिर में जब युवती को लगा कि ये न तो नौकरी दिलाएगा न ही शादी करेगा तो वह पुलिस के पास मदद के लिए पहुंची। इस पर पुलिस ने मनोज और उसकी पत्नी पर मामला दर्ज किया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद मनोज कई दिनों से फरार था। अब पुलिस की गिरफ्त में आया है।

Share:

  • नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के दो मामले दर्ज,आरोपित फरार

    Wed Jul 7 , 2021
    राजगढ़ । नरसिंहगढ़ थाना (Narsinghgarh Police Station) क्षेत्र के ग्राम गनियारी (Village Ganiyari) में रहने वाली 29 वर्षीय महिला ने गांव के ही व्यक्ति पर बुरी नीयत से देखने और विरोध करने पर अश्लील गालियां देने का आरोप लगाया है, तो वहीं ग्राम मानपुरादेव की 20 वर्षीय महिला ने दूसरे गांव के युवक पर घर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved