img-fluid

इंदौर: फ़िल्म पुष्पा की तर्ज पर डोडा चुरा की तस्करी करने वाला एक आरोपी गिरफ़्तार

January 07, 2026

इंदौर। फिल्म ‘पुष्पा’ में जिस तरह से लाल चंदन की तस्करी के लिए ट्रक में गुप्त केबिन और तेल के टैंकों का इस्तेमाल दिखाया गया था, ठीक उसी तर्ज पर पंजाब (Punjab) का एक तस्कर (Smugglers) इंदौर पुलिस (Indore Police) के हत्थे चढ़ा है। इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस (Tejaji Nagar Police) ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक ऐसे अंतर्राज्यीय ड्रग (Drug) तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो ट्रक (Truck) के नीचे बने नकली डीजल टैंक में प्रतिबंधित डोडा चूरा (Doda Chura) छिपाकर ले जा रहा था।


  • तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के डीसीपी कृष्णलाल चंदानी के मुताबिक पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त करने के साथ अवैध गतिविधियों की निगरानी कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक नंबर PB-08-EX-3783 के जरिए भारी मात्रा में नशीला पदार्थ पंजाब ले जाया जा रहा है। तेजाजी नगर पुलिस ने घेराबंदी कर जब ट्रक को रोका, तो पहली नजर में वह खाली नजर आया। लेकिन जब बारीकी से जांच की गई, तो पुलिस दंग रह गई। डीसीपी चंदानी ने बताया, कि तस्कर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए ट्रक के नीचे एक नकली डीजल टैंक बनवा रखा था। यह बिल्कुल फिल्मी तरीका था ताकि पुलिस को लगे कि यह केवल डीजल के लिए है। जब इस गुप्त टैंक को खोला गया, तो उसके भीतर से 87 किलो प्रतिबंधित डोडा चूरा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक बुट्टा सिंह निवासी जालंधर, पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह यह खेप आगर जिले से भरकर पंजाब ले जा रहा था। आरोपी पहले भी इस तरह की तस्करी को अंजाम दे चुका है और उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 2016 में एक मामला पहले से दर्ज है। फिलहाल तेजाजी नगर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि माल देने वाले और लेने वाले मुख्य सरगना कौन हैं।

    Share:

  • इंदौर: बिगड़े रईसजादों की पार्टियों का ड्रग्स सप्लायर निकला जिम ट्रेनर, लायन नाम से चलता था कोकीन का खेल

    Wed Jan 7 , 2026
    इंदौर। इंदौर (Indore) की हाई-प्रोफाइल पार्टियों में नशे की सप्लाई (Drug Supply) करने वाले एक शातिर आरोपी (Cunning Accused) को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी की पहचान अशद शेख, निवासी खजराना के रूप में हुई है, जो ड्रग्स की दुनिया में खुद को ‘लायन’ नाम से मशहूर बताता था। दरअसल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved