
महिला के घर में घुस गया, खजराना का रहने वाला, भंवरकुआं क्षेत्र में करता था आवारागर्दी
इंदौर। भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) में एक महिला (woman) के निर्माणाधीन मकान में घुसकर उसे बम (bomb) से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस (police) ने गिरफ्तार (arrested) किया है। वह सिरफिरा दिख रहा है।
भंवरकुआं टीआई शंशिकांत चौरसिया ने बताया कि पकड़ाए आरोपी का नाम सैय्यद पिता अनवर निवासी खजराना है। बताया जा रहा है कि सैय्यद महिला के निर्माणाधीन मकान के पहले माले तक पहुंच गया। इस पर महिला ने उससे आने का कारण पूछा तो उसने महिला पर ईंट से हमला कर दिया। वह नशे में था। महिला ने शौर मचाया तो मोहल्ले वाले ईखट्टे हो गए तो आरोपी वहां से भाग गया। मोहल्ले वाले इस मामले की शिकायत करने भंवरकुआँ पुलिस के पास पहुंचे और फिर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह नशे में अक्सर भंवरकुआं क्षेत्र में घुमता रहता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved