img-fluid

इंदौर : अशोभनीय मूर्तियों पर बजरंग दल का विरोध, तीन कलाकारों पर केस दर्ज

July 21, 2025

हिन्दू संस्कृति के अपमान पर बवाल

इंदौर। शहर (Indore) में गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस बार त्योहार (Festival) से पहले ही एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। विश्व हिंदू परिषद (vishv hindoo parishad) और बजरंग दल (Bajrang Dal) ने कुछ मूर्ति कलाकारों (Sculpture Artists) द्वारा बनाई जा रही गणपति प्रतिमाओं को हिंदू संस्कृति के खिलाफ बताते हुए जबर्दस्त विरोध जताते हुए कार्यकर्ताओं ने खजराना थाने पर तीन कलाकारों पर केस दर्ज करवाया ।



विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से कुछ ऐसी प्रतिमाओं की जानकारी मिली थीं, जिनमें भगवान गणेश को आपत्तिजनक शैली में, फिल्मी और कार्टून कैरेक्टर्स की तरह दर्शाया गया था। इनमें से एक मूर्ति में भगवान गणपति को एक स्त्री को गोद में उठाते हुए दिखाया गया, जो कार्यकर्ताओं के अनुसार हिंदू संस्कृति का घोर अपमान है। जैसे ही यह सूचना बजरंग दल तक पहुंची, जिला संयोजक लक्की रघुवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का दल मौके पर पहुंचा और मूर्ति कलाकारों से अपील की कि वे इस प्रकार की मूर्तियां न बनाएं, लेकिन बात इतनी आसानी से नहीं सुलझी। और मूर्ति कलाकारों ने बहसबाजी शुरू कर दी। इससे गुस्साए बजरंगियों ने तीन मूर्ति कलाकारों को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। इस विरोध और कार्रवाई के दौरान मौके पर विजय पटेल, राकेश चौहान, रघु गुर्जर, विजय यादव, कौशल ठाकुर, अमर गुर्जर सहित बजरंग दल के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

संस्कृति से खिलवाड़ नहीं सहेंगे— प्रवीण दरेकर
विश्व हिंदू परिषद इंदौर विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर ने कहा कि हर साल गणपतिजी की प्रतिमाओं में परंपरा और संस्कृति की जगह आजकल फिल्मी, फैन्सी और अशोभनीय रूप देखने को मिल रहे हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमने पहले निवेदन किया था, अब चेतावनी दे रहे हैं। भविष्य में अगर इस प्रकार की मूर्तियां बनती हैं, तो बजरंग दल अपनी कार्यशैली में ही जवाब देगा।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, बाहर से आए कारीगरों का हो रहा वेरिफिकेशन
खजराना पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद की शिकायत के आधार पर तीनों मूर्ति कलाकारों के खिलाफ केस दर्ज किया है, साथ ही बाहर से आए मूर्ति कारीगरों का वेरिफिकेशन भी शुरू कर दिया गया है, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई आपत्तिजनक मूर्तियां न बनाई जा सकें।

Share:

  • इंदौर की बजाय भोपाल-दुबई डायरेक्ट फ्लाइट होगी शुरू

    Mon Jul 21 , 2025
    66 हजार दिरहम प्रति फ्लाइट एमिरेट्स कम्पनी को देगी मोहन सरकार, जबकि यात्रियों की संख्या इंदौर से अधिक, बैंकॉक फ्लाइट के लिए भी इंडिगो ने शुरू की तैयारी इंदौर। इंदौर सहित प्रदेश के शहरों के बीच सब्सिडी देकर शुरू करवाई फ्लाइटें भी चल नहीं सकीं और अब अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइटों के लिए भी प्रदेश की मोहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved