
10 करोड़ से ज्यादा का तो सोना ही बरामद, लोकायुक्त छापे के बाद चल रही चल-अचल सम्पत्तियों की पड़ताल
इंदौर। लोकायुक्त (Lokayukta) छापे (raids) की चपेट में आए सेवानिवृत्त जिला आबकारी अधिकारी (Excise Officer) धर्मेन्द्र भदौरिया (Dharmendra Bhadoria) की चल-अचल सम्पत्तियों की जांच-पड़ताल लगातार जारी है। अब तक 28 करोड़ रुपए से अधिक की सम्पत्तियों का खुलासा हो गया है, जिसमें मकान, भूखंड, फ्लैट के अलावा नकदी और 10 करोड़ रुपए से अधिक का सोना-आभूषण जब्त किए गए हैं। कल भी तीन लॉकरों को खोला गया, जिसमें से 3 करोड़ 84 लाख रुपए का सोना और आभूषण मिले हैं। लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय के मुताबिक अब तक 28 करोड़ 81 लाख की सम्पत्ति आरोपी और परिवार से जब्त की जा चुकी है।
दीपावली से पहले भदौरिया के ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की और परिवार के सदस्यों, जिसमें बेटी, बेटे, बहू के नाम पर जो बैंक लॉकर हैं उन्हें भी खोला गया। हालांकि नोटिस देने के बावजूद भदौरिया ने लॉकरों को खोलने में सहयोग नहीं किया, जिसके चलते लोकायुक्त को जिला कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा और वहां से मिले विशेष आदेश के बाद कल इन लॉकरों को खोला गया। हालांकि लॉकर खोलने के दौरान भदौरिया के परिजन भी पहुंच गए। देवास नाका स्थित कैनरा बैंक का लॉकर लोकायुक्त निरीक्षक रेणु अग्रवाल द्वारा खुलवाया गया, जो भदौरिया की बेटी अपूर्वा के नाम पर है और उसमें दो किलो सोने की ज्वेलरी-आभूषण मिले। इसी तरह एचडीएफसी बैंक पलासिया की शाखा में डीएसपी सुनील तालान द्वारा बेटे सूर्यांश के नाम पर लॉकर को खुलवाया और इसमें भी 1.658 किलो सोने के आभूषण मिले। उसके पूर्व भी बेटे और पत्नी के लॉकर खुलवाए गए थे। लोकायुक्त एसपी सहाय के मुताबिक कुल 5 बैंक लॉकरों की जानकारी सामने आई, जिनमें 4 इंदौर और एक ग्वालियर का था। हालांकि एक आईसीआईसीआई का लॉकर खाली मिला। वहीं छापे के दौरान भी साढ़े 5 करोड़ रुपए कीमत का 4 किलो 221 ग्राम सोना मिला था। इस तरह 10 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का 8 किलो से ज्यादा सोना मिल गया। उल्लेखनीय है कि लोकायुक्त ने भदौरिया के कैलाश कुंज स्थित घर पर 15 अक्टूबर की सुबह छापा मारा था और उसके बाद चल-अचल सम्पत्तियों की खोज-पड़ताल शुरू की, जिसमें प्रिंसेस स्काय पार्क में भी 27 लाख रुपए से अधिक के निवेश के दस्तावेज मिले, तो ग्वालियर स्थित मकान में मिली सामग्री की कीमत भी 22 से 23 लाख रुपए आंकी गई और विभिन्न खातों में भी 5 लाख से अधिक जमा मिले। वहीं अन्य बैंक खातों में सवा करोड़ रुपए से अधिक और छापे के दौरान घर से 1 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि नकद भी जब्त की गई। सोने के साथ-साथ 7 किलो से अधिक चांदी भी जब्त हुई। महंगी घडिय़ां, वाहन, फर्नीचर से लेकर कई अन्य सामग्रियां भी लोकायुक्त ने जब्त की, जिसकी सवा 2 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत आंकी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved