img-fluid

इंदौर: भूपेंद्र रघुवंशी सुसाइड केस, शराब के नशे में काॅल कर लड़ती थी इति, अब पुलिस करेगी पूछताछ

August 28, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) के तीन पबों के संचालक भूपेंद्र रघुवंशी (Bhupendra Raghuvanshi) की विस्तृत जांच पुलिस गुरुवार से शुरू करेगी। भूपेंद्र की अंत्येष्टी केे बाद पुलिस अफसर भूपेंद्र के परिजनों से बयान लेंगे। सुसाइड नोट, परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस इति को नोटिस देकर मुबंई से इंदौर बुलाएगी। पुलिस ने इति पर आत्महत्या के लिए उकसाने व ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज करने की तैयारी कर ली है।

पुलिस ने भूपेंद्र के नौकर, ड्रायवरों से पूछताछ की तो पता चला कि भले ही इति मुबंई में रहे, लेकिन वह भूपेंद्र पर पूरी तरह निगरानी रखती थी। बार-बार उसे वीडियो काॅल करती थी। उसे लोकेशन भेजने को कहती थी। इति नशा भी करती थी और रात को नशे में वीडियो काॅल कर भूपेंद्र से झगड़ा करती थी।


पुलिस इति के पति की भूमिका की भी जांच करेगी। जब उसे इति व भूपेंद्र के बारे में सब पता था तो वह उसे रोकता था या नहीं। इसका भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस को इति के किसी ब्लैकमेलिंग गिरोह से जुड़े होने की भी आशंका है। 25 लाख रुपये लेने के बावजूद इति भूपेंद्र पर फ्लैट, कार खरीदकर देने का दबाव बना रही थी और इसके लिए परेशान करती थी। भूपेंद्र उसके काॅल रिकार्ड न कर सके, इसलिए वह वाट्सअप काॅल करती थी।

भूपेंद्र की बेटी यूएस में रहकर पढ़ाई करती है। वह बुधवार देर रात इंदौर पहुंची। गुरुवार दोपहर 2 बजे रिजनल पार्क मुक्तिधाम पर भूपेंद्र की अंत्येष्टी की जाएगी। इसके बाद पुलिस भूपेंद्र की पत्नी, परिजनों व भूपेंद्र के करीबी दोस्तों के बयान लेगी। पुलिस भूपेंद्र और इति के बीच होने वाले काॅल के साक्ष्य भी एकत्र करेगी। इसके लिए पुलिस भूपेंद्र के मोबाइल के डेटा की भी जांच करेगी।

Share:

  • अगले 2 साल में पूरा होगा MP सरकार का मेगाप्लान, 27000 गांवों को होगा फायदा

    Thu Aug 28 , 2025
    भोपाल: 20 हजार करोड़ और इन करोड़ो की लागत से 27 हजार 990 गांवों को मिलना वाला है फायदा. अनुमान लगाया जा रहा कि साल 2027 तक इन हजारों गांवों में मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की जल जीवन मिशन (Jal Jivan mission) का फायदा मिलेगा. कैसे? दरअसल, एमपी के जल जीवन मिशन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved