img-fluid

इंदौर: भागीरथपुरा के लोगों को बड़ी राहत! आज शाम से आएगा नल से पानी, महापौर ने बताया ड्रेनेज और पाइपलाइन का पूरा प्लान

January 16, 2026

इंदौर। दूषित पानी के कारण त्रासदी को झेल चुके भागीरथपुरा के 30 प्रतिशत क्षेत्र में आज शाम से नल के माध्यम से जल का प्रदाय शुरू हो जाएगा। इस पानी का क्षेत्र के नागरिक उपयोग भी कर सकेंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि भागीरथपुरा क्षेत्र में पानी की नई लाइन डालने और ड्रेनेज की नई लाइन डालने का काम तेज गति के साथ किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि यह सभी लाइन निर्धारित समय से बहुत ज्यादा कम समय में डाल दी जाए। इसके साथ ही भागीरथपुरा के 30 प्रतिशत क्षेत्र में जहां पर की बेहतर लाइन डाली हुई है, वहां पर पानी को चेक करने और उसके नमूने लेने का काम बार-बार किया जा रहा था।


  • इस लाइन में कुछ बोरिंग की लाइन भी जोड़ दी गई थी, जिसके चलते हुए इस लाइन का पानी भी दूषित हो गया था। अब बोरिंग की लाइन को इस लाइन से पूरी तरह से हटा दिया गया है। इसके साथ ही इस लाइन में आने वाले पानी के नमूने लेकर जांच करने का काम भी कर लिया गया है।

    भार्गव ने बताया कि आज शाम से भागीरथपुरा के 30 प्रतिशत क्षेत्र में पाइप लाइन के माध्यम से नल में पानी दिया जाएगा। यह पानी ऐसा होगा, जिसका क्षेत्र के लोग उपयोग भी कर सके। अभी भी नगर निगम द्वारा पानी को लेकर बहुत ज्यादा सावधानी बरती जा रही है। क्षेत्र के लोगों से अभी भी यही कहा जाएगा कि वह नगर निगम के टैंकर से ही मिलने वाला पानी पीने के रूप में उपयोग करें। भागीरथपुरा की छोटी-छोटी गलियों में जहां पर टैंकर नहीं जा पा रहे हैं वहां पर 50 फीट लंबा प्लास्टिक का पाइप लगाकर लोगों के घरों तक पानी देने का काम किया जा रहा है। भार्गव ने बताया कि भागीरथपुरा क्षेत्र में स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है।

    Share:

  • इंदौर: शिवाजी मार्केट मल्टीलेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स टूटेगा, मेट्रो स्टेशन बनेगा, 44 गेंट्री और 3 फुट ओवरब्रिज पर विज्ञापनों की देंगे अनुमति

    Fri Jan 16 , 2026
    आज महापौर परिषद् की बैठक में 3 दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर होंगे निर्णय, नर्मदा के चौथे चरण के लिए भी 1530 करोड़ का भारी-भरकम लोन लेगा निगम शहर में बनने वाले १७२ स्ट्रीट डॉग फिडिंग सेंटरों की कार्ययोजना भी की तैयार १० करोड़ से डामर की सड़कों पर होगा पेचवर्क भी चार साल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved