img-fluid

इंदौर : चंदन नगर पुलिस ने ड्रोन की मदद से पकड़ा नशाखोर को

November 01, 2025

इंदौर . इंदौर कमिश्ररेट (Indore Commissionerate) में मादक पदार्थों (narcotics) के सेवन व इसमें संलिप्त आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश श्रीमान पुलिस उपायुक्त जोन 4 इंदौर श्री आनंद कलादगी के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी चंदन नगर (Chandan Nagar) निरीक्षक श्री इन्द्रमणी पटेल और उनकी टीम द्वारा ड्रोन कैमरा (drone camera) का उपयोग कर थाना क्षेत्र में निगरानी की जा रही है। गई। जिससे एक व्यक्ति को चिलम में गाँजा भरकर गाँजा का सेवन करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।


दिनांक 31/10/2025 को थाना चंदन नगर में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में थाना चन्दन नगर पुलिस टीम द्वारा ड्रोन कैमरा का उपयोग कर थाना क्षेत्र में निगरानी की गई । ड्रोन कैमरा से सम्पूर्ण थाना क्षेत्र, शेड़ो एरिया एवं हाट स्पॉट की सर्चिंग की गई । निगरानी के दौरान सिरपुर तालाब दरगाह के सामने ग्रीन पार्क मैदान में एक खण्डहर के पीछे तीन व्यक्ति दिखाई दिए जिनकी गतिविधि संदिग्ध होने से ड्रोन की मदद से तस्वीर ली गई एवं पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया तो उनमें से एक व्यक्ति चिलम में गाँजा भरकर गाँजा का सेवन करते हुए पाया गया। आरोपी शुभम शालवी पिता धर्मचंद्र शालवी उम्र 31 वर्ष निवासी आर्दश कॉलोनी, इन्द्रनगर इंदौर जिसके विरूद्ध थाना चन्दन नगर पर अपराध धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई ।

उक्त गिरफ्तारी में निरीक्षक श्री इन्द्रमणी पटेल, उप0निरीक्षक सौरभ कुशवाह, प्रआर. 3184 शिवराम, प्रआर. 2828 बलराम, प्रआर. 2958 प्रदीप एवं आरक्षक 3438 विनोद आरक्षक 3690 अनिल की मुख्य भूमिका रही।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

 

Share:

  • Women's WC: अगर बारिश से धुला वर्ल्ड कप फाइनल, तो भारत-साउथ अफ्रीका में कौन सी टीम बनेगी चैम्पियन?

    Sat Nov 1 , 2025
    नवी मुंबई. आईसीसी महिला (Women) क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup) 2025 के फाइनल (Final) में रविवार (2 नवंबर) को भारतीय टीम (India) का सामना साउथ अफ्रीका (South Africa) से होना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved