img-fluid

इंदौर : सराफा चौपाटी के संचालन के लिए कमेटी गठित

September 26, 2025

दीपावली तक चौपाटी के स्वरूप को बदलने का लक्ष्य, केवल परंपरागत व्यंजन की दुकानें लगेंगी

इंदौर। सराफा बाजार (bullion market) में रात के समय पर लगने वाली चौपाटी (Sarafa Chowpatty) के संचालन (operation) के लिए नगर निगम (Municipal council) द्वारा कमेटी (Committee) का गठन कर दिया गया है। इसके साथ ही दीपावली के त्योहार तक इस चौपाटी के स्वरूप को बदलने का लक्ष्य रखा गया है।



महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि नगर निगम द्वारा यह फैसला लिया गया था कि सराफा बाजार में रात के समय पर लगने वाली चौपाटी को सुरक्षित बनाया जाएगा। पूर्व में जिस तरह से इस चौपाटी में केवल परंपरागत व्यंजन की दुकान लगती थी, वही दुकान लगने दी जाएगी। यहां पर लगने वाली जंक फूड और चाइनीस फूड की दुकानों को हटाया जाएगा। इसके साथ ही निगम द्वारा इस चौपाटी की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के लिए एक कमेटी के गठन का भी फैसला लिया गया था। उन्होंने बताया कि इस कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस कमेटी में महापौर अध्यक्ष और नगर निगम के आयुक्त सचिव होंगे। इसके साथ में कमेटी में क्षेत्र के विधायक, सराफा बाजार के व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री, चौपाटी संगठन के अध्यक्ष और महामंत्री, क्षेत्र के एसडीएम, क्षेत्र के पुलिस प्रतिनिधि के रूप में पुलिस अधिकारी, क्षेत्र के रहवासियों के एक प्रतिनिधि, महापौर परिषद के सदस्य और राजस्व विभाग के अपर आयुक्त को इस कमेटी में लिया गया है। भार्गव ने बताया कि सराफा बाजार की इस चौपाटी की नई व्यवस्था को आकार देने के बारे में निगम आयुक्त के साथ भी उनकी चर्चा हो गई है। नगर निगम द्वारा यह लक्ष्य रखा गया है कि दीपावली के त्योहार तक हम इस चौपाटी के स्वरूप में परिवर्तन कर देेंं। चौपाटी में लगने वाली जंक फूड और चाइनीस फूड की दुकानों को हटाने की जिम्मेदारी निगम के मार्केट विभाग और रिमूवल विभाग की रहेगी। इन विभागों द्वारा अगले कुछ दिनों के अंदर ही इस तरह की दुकानों को लगने से रोकने-टोकने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

समय भी तय करेंगे
भार्गव ने बताया कि अभी चौपाटी में दुकान लगाने वाले लोग शाम के समय से ही अपना सामान लेकर सराफा बाजार में आ जाते हैं। ऐसे में इस बाजार में कारोबार करने वाले सोना-चांदी जेवरात के व्यापारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पिछले दिनों व्यापारियों द्वारा अपनी यह दिक्कत हमारे सामने रखी गई थी। इस स्थिति को देखते हुए अब चौपाटी में लगने वाली दुकानों का समय निर्धारित किया जाएगा। निश्चित किए गए समय से पहले दुकान लगाने के लिए कोई भी चौपाटी का कारोबारी नहीं आ सकेगा।

सडक़ के एक तरफ लाइन से लगेंगी दुकानें
उन्होंने बताया कि अब नई व्यवस्था में यह कोशिश की जा रही है कि सडक़ के एक तरफ लाइन से सभी दुकानें लगाई जाएं। इससे यह दुकान सुंदर भी दिखेगी और सडक़ की व्यवस्था भी बेहतर रह सकेगी। अभी तो सडक़ के दोनों तरफ खाने-पीने के सामान की दुकानें लग जाती हैं। ऐसे में पूरे बाजार में अव्यवस्था की स्थिति रहती है। इस चौपाटी में व्यंजन का आनंद लेने के लिए जाने वाले लोगों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति में भी परिवर्तन लाया जाएगा।

Share:

  • इंदौर : रोड रोलर से कुचलकर 60 मोडिफाइड साइलेंसर पुलिस ने किए नष्ट

    Fri Sep 26 , 2025
    इंदौर। अब तक यातायात पुलिस (Traffic police) शहर में मोडिफाइड साइलेंसर (modified silencers) से गोली (Goli) और पटाखे (firecrackers) की आवाज निकालने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर सायलेंसरों को रोड रोलर (Road Roller) से नष्ट करती थी, लेकिन अब यह कार्रवाई थाना स्तर पर की जा रही है। कल कनाडिय़ा पुलिस ने ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved