
इन्दौर। प्रदेश के सबसे बड़े महानगर इंदौर की सीमा और जनसंख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जनवरी से अक्टूबर के पहले सप्ताह तक इंदौर जिले में 39 हजार नए बिजली के उपभोक्ता बने हैं। शहरी सीमा में इन उपभोक्ताओं की संख्या 25 हजार को पार कर रही है। बिजली कंपनी के पास अब 7 लाख 90 हजार उपभोक्ताओं की संख्या पहुंच चुकी है, जो वर्ष के आखिर तक 8 लाख को पार कर जाएगी।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इस कैलेंडर वर्ष में अब तक 1.27 लाख से ज्यादा नए बिजली कनेक्शन जारी किए गए हैं, जो पिछले वर्ष से करीब दस प्रतिशत ज्यादा है। इंदौर राजस्व संभाग में करीब अस्सी हजार कनेक्शन जारी हुए हैं। इंदौर जिले में करीब 39 हजार कनेक्शन जारी हुए हैं। धार जिले में 9500, और खरगोन जिले में 9400, खंडवा जिले में 6750, बड़वानी में 5100, बुरहानपुर में 4850, झाबुआ में 4000, आलीराजपुर में 2100 से ज्यादा कनेक्शन दिए गए है। उज्जैन संभाग के सातों जिले में 46 हजार 300 से ज्यादा बिजली कनेक्शन एनएससी जारी किए गए हैं।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मांग के मुताबिक नए सर्विस कनेक्शन एनएससी प्रदान किए जा रहे हैं। यह कनेक्शन ऑनलाइन, या ऑफलाइन दोनों प्रकार के आवेदन दर्ज कर विधिवत दस्तावेजों के साथ प्राप्त किए जा सकते हैं। उज्जैन जिले में 12716 प्रदान किए गए हैं। मंदसौर जिले में 7800, रतलाम जिले में 7600, देवास जिले में 6800, नीमच में 4300, शाजापुर में 3900, आगर जिले में 3276 कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। सभी नए कनेक्शनों एवं जारी बिल, लोड इत्यादि की जानकारी संबंधित उपभोक्ता पोर्टल एवं कंपनी के ऊर्जस ऐप से प्राप्त भी कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved