इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 6921, नए 887

इंदौर। 8 अप्रेल की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 887 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 6045 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 4258 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 5115 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 76680 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 25 है। आज दिनांक तक कुल 989 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 6921 हो गई है।



327 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 68770 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

विश्व कप चैलेंज लीग ए की बची हुई दो श्रृंखलाएं rescheduled

Fri Apr 9 , 2021
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council (ICC)) ने पुरुषों की विश्व कप चैलेंज लीग ए की बची हुई दो श्रृंखलाओं को कोरोना के कारण पुनर्निर्धारित ( remaining two series of the World Cup Challenge League A are rescheduled due to Corona) किया गया है। ये दोनों श्रृंखलाएं 2023 में भारत की मेजबानी में […]