
700 किलो अमानक पॉलिथीन के मामले में
इन्दौर। दो दिन पहले जूनी इंदौर क्षेत्र के एक ट्रांसपोर्ट गोदाम से निगम ने 700 किलो अमानक पॉलिथीन थैलियां जब्त की थीं। इस मामले में ट्रांसपोर्टर के साथ-साथ गुजरात से पॉलिथीन बुलाने वाले व्यक्ति की फर्म पर निगम द्वारा सवा लाख का जुर्माना किया गया है।
नगर निगम के अधिकारियों द्वारा शहर में अमानक पॉलिथीन थैलियों के विक्रय पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा्या गया है। उसके बावजूद चोरी-छिपे कई स्थानों पर पॉलिथीन की थैलियां बेची जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर निगम की टीमें ऐसे लोगों के खिलाफ स्पाट फाइन की कार्रवाई कर रही हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक दो दिन पहले पुरषार्थ लाजिस्टिक सर्विसेस पर छापा मारकर वहां से 700 किलो अमानक पॉलिथीन थैलियां जब्त की गई थीं। बताते हैं कि गुजरात से किसी आहूजा नामक व्यक्ति की फर्म द्वारा अमानक पॉलिथीन थैलियां बुलवाई गई थीं और ट्रांसपोर्टर के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में भेजी जानी थीं। अधिकारियों के मुताबिक थैलियां बुलवाने वाली फर्म पर 1 लाख और ट्रांसपोर्टर पर 30 हजार का स्पाट फाइन किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved