
इंदौर। इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) ने कचरा प्रबंधन में लापरवाही को लेकर सख्त कदम उठाते हुए भंडारी रिसॉर्ट (Bhandari Resort) को सील कर दिया है। निगम को स्थानीय स्तर पर शिकायत मिली थी कि इस रिसॉर्ट में बड़ी मात्रा में गंदगी पाई गई है और गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग नहीं किया जा रहा है।
जांच के दौरान पाया गया कि रिसॉर्ट में न केवल कचरा प्रबंधन के नियमों का उल्लंघन हो रहा था, बल्कि उपयोगी कचरे का भी सही तरीके से निस्तारण नहीं किया जा रहा था। निगम ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए न केवल रिसॉर्ट को सील किया, बल्कि एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved