
इंदौर। शहर में ड्रग्स का कारोबार तेजी से फैल रहा है। हालांकि अब पुलिस भी तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रही है। क्राइम ब्रांच ने अकेले इस साल अब तक 150 तस्करों को पकडक़र करोड़ों का नशा जब्त किया है। हर दूसरे दिन क्राइम ब्रांच एक तस्कर पकड़ रही है।
पिछले कुछ सालों से शहर के लगभग हर थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार फैल चुका है। हालांकि पिछले एक साल से क्राइम ब्रांच भी सबसे अधिक कार्रवाई तस्करों के खिलाफ कर रही है। दस माह में क्राइम ब्रांच ने 84 प्रकरणों में 150 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस हिसाब से हर दूसरे दिन एक तस्कर पकड़ाया है। इसके अलावा थाना स्तर पर जो कार्रवाई की जा रही है, उसमेंं भी 50 से अधिक तस्कर पकड़े जा चुके हैं।
क्राइम ब्रांच ने इस साल के दस माह में सबसे अधिक 1738 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है, जबकि 22 प्रकरणों में 750 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर जब्त की है। इसके अलावा 100 किलो के लगभग गांजा पकड़ा है। 4 किलो चरस और डोडाचूरा भी पकड़ा है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने 9 लाख अल्प्राजोलम की गोलियां और 5640 नग कोडिन की बॉतल जब्त की हैं। कुल मिलाकर क्राइम ब्रांच ने इस साल 8 करोड़ से अधिक का नशा जब्त किया है, जो अब तक का रिकार्ड है।
एक दर्जन महिलाएं और 50 बड़े अपराधी
एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया का कहना है कि अब तस्कर पुलिस से बचने के लिए महिलाओं और नाबालिग बच्चों का उपयोग कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच एक दर्जन से अधिक महिला तस्कर और आधा दर्जन नाबालिगों को भी पकड़ चुकी है। एक करोड़ की ड्रग्स के साथ महिला तस्कर सीमा नाथ पकड़ाई थी, जबकि भीम नगर की एक महिला अल्प्राजोलम के साथ पकड़ी गई थी। इसके अलावा 150 तस्करों में से 50 बड़े बदमाश हैं, जिन पर एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं, जो बताता है कि बड़े अपराधी भी जमीन के धंधे से ड्रग्स के धंधे में उतर चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved