img-fluid

इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, दो लाख रुपये के नकली नोटों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

December 12, 2025

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने नकली नोटों के अवैध कारोबार का पर्दाफाश करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लगभग दो लाख रुपये के नकली नोट और दो दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। सभी आरोपी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहे हैं और प्राइवेट नौकरी भी करते हैं इंस्टाग्राम पर रील देखकर जल्दी पैसा कमाने के लालच में वे नकली नोटों की खरीद-फरोख्त में शामिल हो गए थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ऋषिकेश तोण्डे, वंश केथवास, रितेश नागर और आकुंश यादव शामिल हैं, जो सभी इंदौर निवासी हैं। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से हीरो होंडा सीडी-100 और सुजुकी एक्सेस दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियो के निर्देश पर शहर में अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।


क्राइम ब्रांच अधिकारी ने बताया की एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि सदर बाजार रोड स्थित गुटकेश्वर महादेव मंदिर के पास चार युवक संदिग्ध गतिविधियों में जुटे हुए हैं और उनमें से एक के पास लाल रंग का बैग है।सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी। तलाशी के दौरान आरोपियों के बैग और जेबों से 500 रुपये के लगभग 400 नकली नोट बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये है।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे कम दाम पर नकली नोट खरीदकर शहर में खपाने की फिराक में थे ताकि अधिक मुनाफा कमा सकें। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की आगे जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि नकली नोट सप्लाई करने वाला मुख्य स्रोत कौन है। पुलिस का कहना है कि ऐसे नेटवर्क पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और शहर में अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share:

  • इंदौर निगम ने बड़े बकायादारों पर शुरू की सख्त कार्रवाई, नाम किए सार्वजनिक

    Fri Dec 12 , 2025
    इंदौर। इंदौर में नगर निगम ने बड़े बकायादारों पर अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जोन 3 ने वार्ड 56, 57 और 58 के सभी बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं। राजवाड़ा जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़े बोर्ड लगाकर उन सभी का विवरण सामने रख दिया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved