
सितंबर-23 से अगस्त-24 के बीच कमाए 49.93 करोड़, दूसरे नंबर पर अवंतिका एक्सप्रेस
इंदौर, अमित जलधारी।
इंदौर (Indore) से चलने वाली सभी ट्रेनों में से इंदौर-पुणे-दौंड एक्सप्रेस (Indore-Pune-Daund Express) सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन (Train) बन गई है। इस ट्रेन में एक साल में रेलवे को 49.93 करोड़ रुपए की कमाई करके दी है। दूसरे नंबर पर इंदौर-मुंबई के बीच चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस(Avantika Express) है, जिसने एक साल में 49.44 करोड़ रुपए की कमाई की है।
ये हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंदौर की टॉप-10 ट्रेनें
ट्रेन का नाम सितंबर-23 से अगस्त-24
तक कमाई (करोड़ रुपए में)
इंदौर-दौंड सुपरफास्ट 499306923
इंदौर-मुंबई अवंतिका सुपर 494407175
इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी 430970979
इंदौर-जबलपुर सुपरफास्ट 333022632
इंदौर-हावड़ा शिप्रा सुपर 324214845
इंदौर-भगत की कोठी रणथंभौर एक्सप्रेस 299008321
इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 281832797
इंदौर-गांधीनगर शांति एक्सप्रेस 250128090
इंदौर-असारवा वीरभूमि एक्सप्रेस 219394288
इंदौर-नई दिल्ली सुपर वाया रतलाम 187145984
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved