
रात के न्यूनतम तापमान में आई 1 डिग्री से ज्यादा की गिरावट
इंदौर। शहर (Indore) के तापमान (temperatures) में लगातार उतार-चढ़ाव (ups and downs) देखने को मिल रहा है। कल एक बार फिर दिन और रात के तापमान में कमी दर्ज की गई। हालांकि इसके बाद भी ठंड का असर कमजोर ही रहा। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार अगले कुछ दिनों तक तापमान में कमी के आसार नहीं हैं, जिसके कारण हलकी ठंड का ही माहौल बना रहेगा।
दिसंबर की शुरुआत भी होगी गर्म
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आने वाले 10 से 15 दिनों में दिन का तापमान 28 से 29 डिग्री और रात का 14 से 15 डिग्री के बीच ही रहने की उम्मीद है। इसके कारण दो दिन बाद शुरू हो रहे दिसंबर की शुरुआत भी लगभग गर्म ही होगी और पहला पखवाड़ा भी ज्यादा ठंड से भरा नहीं होगा। हालांकि दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में ठंड एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगी और शहर फिर शीतलहर की चपेट में नजर आएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved