
इन्दौर। कल शाम मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Square) से लेकर न्यू देवास रोड (New Dewas Road) के बीच जिला प्रशासन (District Administration) और नगर निगम (municipal corporation) के अधिकारियों ने सडक़ को कब्जे से मुक्त करने का अभियान चलाया। इस दौरान सडक़ किनारे बनी कई दुकानों के शेड और ओटले सडक़ तक बने थे, जिन्हें तोड़ा गया। इस पर व्यापारी भडक़ गए और मौके पर जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए। व्यापारियों ने अफसरों से कहा कि वे स्थान चिन्हित कर दें, व्यापारी खुद अपने स्तर पर कब्जे हटा लेंगे। इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।
जीपीओ से छावनी तक भी चली मुहिम, कई चालान बनाए, वाहन जब्त
कल नगर निगम की टीम ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ जीपीओ से छावनी चौराहे तक मुहिम चलाई और इस दौरान सडक़ों तक कब्जे किये जाने के मामले को लेकर दुकानदारों के करीब 15 हजार के चालान बनाए गए और सडक़ों और फुटपाथों पर खड़े किए गए दर्जनों वाहन जब्त क्रेन में ट्रैफिक थाने पहुंचा दिए। 19 दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वे सडक़ों के कब्जे हटा लें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved