img-fluid

Indore double murder case : जनाजे में खुन्नस निकालने पहुंचे लोग, महिला बोली मेरा बेटा हत्यारों के कारण चार साल से जेल में बंद

June 05, 2021

दोहरा हत्याकांड… कोई बोला छेडख़ानी तो कोई बोला रेप के केस में हमें फंसाया
इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र (Chandan Nagar Police Station Area) की ग्रीन पार्क कॉलोनी (Green Park Colony) के समीप गरीब नवाज कॉलोनी (Garib Nawaz Colony) में दो भाइयों नईम खान और छोटू खान की हत्या के मामले में पड़ोस में रहने वाली महिला, उसकी बेटी और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कल दोनों भाइयों का जनाजा निकला तो हत्यारों से खुन्नस पाले कई लोग जनाजे में पहुंचे और अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि जिन्होंने हत्या की उनकी शिकायतों पर पुलिस ने कई बेगुनाहों को जेल पहुंचाया है।


दरअसल हत्या की मास्टरमाइंड  (Mastermind) जो महिला है, वह और उसकी बेटियां कई मामलों में चंदन नगर थाने में फरियादी रह चुकी हैं। कुछ मामले में किसी कारणवश लोगों पर छेडख़ानी का केस लगवाकर जेल पहुंचाया तो कई मामलों में बिना कारण ही लोगों को जेल पहुंचा चुकी हैं। कल जनाने में टाटपट्टी बाखल ( Tatpatti Bakhal) के रहने वाले मोहसिन की मां भी पहुंची। वह बता रही थी कि चार साल से बेटा सेंट्रल जेल में बंद है। दोहरे हत्याकांड (Double Murder)  की मास्टरमाइंड (Mastermind) महिला की बेटी ने उसे बलात्कार के केस में फंसा दिया था। बेटे को सजा हो चुकी है। बेटा जब नाबालिग था तब महिला की बेटी से दोस्ती हुई थी, अब वह जेल में ही बालिग हो चुका है। यह केस झूंठा लगाया गया है। बिना कारण किसी को केस में फंसाने और फिर रुपयों की मांग करने की बात मोहसिन की मां ने बताई। पर पास में रहने वाले रफीक और मुन्ना महिलाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जों की आवाज उठाने गए तो उन्हें भी महिलाओं ने जेल का सफर करवा दिया।


बोल रही थी मर्डर करने अमरावती वालों को बुलाती हूं
मोहल्ले में रहने वाले लोगों का कहना था कि परसों रात को जब झगड़ा हुआ तो दोहरे हत्याकांड की मास्टरमाइंड (Mastermind) महिला हत्या करने के लिए अमरावती से बेटे और अन्य लोगों को बुलाने की बात कह रही थी। बाद में हुआ भी ऐसा ही। उसने बेटे सहित अन्य लोगों को अमरावती से रातोरात बुलाया और सुबह वारदात को अंजाम देकर भाग गए।
एक चश्मदीद गवाह बोला मैंने गालियां दीं तब भागे हत्यारे…
एक चश्मदीद का कहना है कि सुबह उसकी नींद खुली तो चिल्ला-पुकार हो रही थी। वह नईम और छोटू के घर की तरफ भागा। इतने में चार से ज्यादा आदमी और इतनी ही महिलाएं घर से निकल रही थीं। किसी के चेहरे पर मास्क या गमछा नहीं था। मैंने गालियां दीं तो सभी भागे। हत्यारे तीन मोटरसाइकिल लेकर आए थे।

मेरे बेटे को फंसाने के बाद मांगे 20 हजार
गरीब नवाज कॉलोनी से सटी दूसरी कॉलोनी में रहने वाले नासिर का बेटा आमिर सोहेल भी महिलाओं से पीडि़त था। नासिर ने बताया आमिर पर भी छेडख़ानी का केस लगवा दिया था और 20 हजार रु. मांगे थे। बड़ी मुश्किल से डेढ़ लाख की जमानत पर छूटा। जमानत के रुपए अनवर नामक एक स्थानीय नेता ने दिए थे। जनाजे की भीड़ में शामिल एक और पीडि़त समीर था। समीर बता रहा था कि एक दिन रात को पुलिसवाले उसके घर पर आए और बोले कि तुम्हें थाने चलना पड़ेगा। मैंने पूछा कि हुआ क्या है तो पुलिसवाले बोले तुम पर छेडख़ानी का केस दर्ज हुआ है। यह सुनकर मैं चौंक गया। उधर हत्या में शामिल पांच और आरोपियों को पुलिस ने अमरावती से गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें इंदौर लाया जा रहा है।

Share:

  • कपड़ा मार्केट को 4 घंटे की छूट, सोमवार से रेडिमेड गारमेन्ट्स वालों को भी मिलेगी

    Sat Jun 5 , 2021
    इंदौर। जिला प्रशासन (District Administration) ने कपड़ा मार्केट (Textile Market) की करीब 800 दुकानों को अपना माल डिस्पेच (Goods Dispatch) करने के लिए आज से रविवार छोडक़र सोमवार-मंगलवार तक 4-4 घंटे तक की छूट दी है। वहीं सोमवार से रेडिमेड गारमेन्ट्स (Readymade Garments) को भी अपना माल गोदाम या दुकान से डिस्पैच करने की अनुमति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved