इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कपड़ा मार्केट को 4 घंटे की छूट, सोमवार से रेडिमेड गारमेन्ट्स वालों को भी मिलेगी


इंदौर।
जिला प्रशासन (District Administration) ने कपड़ा मार्केट (Textile Market) की करीब 800 दुकानों को अपना माल डिस्पेच (Goods Dispatch) करने के लिए आज से रविवार छोडक़र सोमवार-मंगलवार तक 4-4 घंटे तक की छूट दी है। वहीं सोमवार से रेडिमेड गारमेन्ट्स (Readymade Garments) को भी अपना माल गोदाम या दुकान से डिस्पैच करने की अनुमति दी जाएगी।


कपड़ा व्यापारी त्योहारी सीजन को देखते हुए दुकानों को खोलने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी। आज से उन्हें अपनी दुकान से केवल माल डिस्पैच (Goods Dispatch) करने की अनुमति दी है, लेकिन दुकान पर ग्राहकों के आने की मनाही रहेगी। दुकानदारों को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक 4 घंटे की छूट दी गई है, लेकिन कल यह छूट लागू नहीं रहेगी। एडीएम पवन जैन ने बताया कि आज बाजार में घूमकर व्यापारियों को समझाया गया है कि वे केवल अपना माल दुकान या गोदाम से निकालकर ट्रांसपोर्ट तक पहुंचा सकते हैं। खेरची रूप में वे व्यापार नहीं कर सकेंगे। यह छूट सोमवार और मंगलवार को भी लागू रहेगी। इसके साथ ही सोमवार से रेडिमेड गारमेन्ट (Readymade Garment) वालों को भी अपना माल ट्रांसपोर्ट के माध्यम से डिस्पेच (Dispatch)करने की अनुमति दी जाएगी।

Share:

Next Post

देश में Corona के नए मामलों में कमी, 24 घंटों में मिले 1 लाख 20 हजार 529 मरीज, 3380 की मौत

Sat Jun 5 , 2021
नई दिल्ली । देश में पिछले दिन के मुकाबले कोरोना (corona) के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 20 हजार, 529 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3 हजार, 380 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में 1 लाख,97 […]