
इंदौर। वीकेंड (Weekend) पर भोपाल से इंदौर (Indore) पार्टी करने आए बिल्डर अबान शकील (Builder Aban Shakeel) की गिरफ्तारी (Arrest) के बाद ड्रग्स पार्टी (Drug Party) से जुड़े मामले (Case) में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सबसे पहले कनाड़िया थाना (Kanadiya Police Station) पुलिस ने अबान शकील को पकड़ा था।
उसकी निशानदेही पर वैभव उर्फ बाबा और दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पकड़े जाने के बाद इस पूरे मामले में कई और नाम सामने आए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने गिरफ्तारी से पहले रतलाम स्थित एक फार्म हाउस पर पार्टी की थी। यह फार्म हाउस दानिश नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है, जहां ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया।
वही पुलिस अब फार्म हाउस संचालक की तलाश कर रही है। युवतियों के मोबाइल फोन से इस पार्टी के वीडियो भी बरामद हुए हैं। जांच के दौरान वैभव उर्फ बाबा के पास से 31 दिसंबर का एक वीडियो भी मिला है, जिसमें इंदौर में आयोजित एक पार्टी के दौरान एमडी ड्रग्स के इस्तेमाल की बात सामने आई है। इस वीडियो में अबान शकील, वैभव उर्फ बाबा और अन्य युवतियां भी नजर आ रही हैं। फिलहाल कनाड़िया पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है और इस ड्रग्स पार्टी रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी कर रही है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved