img-fluid

इंदौर: अब 7 सेक्टर और अलग-अलग रंगों में दौड़ेंगे ई-रिक्शा, ट्रैफिक सुधार के लिए DCP ने तैयार किया नया ‘प्लान’

January 07, 2026

इंदौर। शहर की यातायात व्यवस्था (Traffic Management) को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस (Indore Traffic Police) ने एक बड़ी पहल की है। अब शहर में ई-रिक्शा (E-rickshaws) का संचालन मनमाने ढंग से नहीं, बल्कि निर्धारित 7 सेक्टरों के आधार पर होगा। इस नई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए आज पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया में डीसीपी ट्रैफिक आनंद कलादगी (Anand Kaladgi) ने ई-रिक्शा चालकों और उनके प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

कलर कोडिंग और विशेष स्टीकर से होगी पहचान
पुलिस उपायुक्त आनंद कलादगी ने बताया कि शहर को 7 सेक्टरों में बांटा गया है, जिनमें प्रत्येक के लिए अलग कलर कोडिंग निर्धारित की गई है।

  • प्रत्येक ई-रिक्शा पर आगे और पीछे विशेष स्टीकर लगाए जाएंगे।
  • स्टीकर पर सेक्टर का नाम, सीरियल नंबर और वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज होगा।
  • इससे सवारियों को रिक्शा पहचानने में आसानी होगी और पुलिस के लिए निगरानी रखना सरल होगा।

इन 5 स्थानों पर लगेंगे पंजीयन कैंप
सेक्टर वितरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए आगामी दो दिनों के भीतर शहर में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। ई-रिक्शा चालक अपने वैध दस्तावेज दिखाकर यहाँ पंजीयन करा सकते हैं:

  • यातायात थाना पूर्व (M.T.H. कंपाउंड)
  • यातायात नियंत्रण कक्ष पश्चिम (महूनाका)
  • एसीपी ट्रैफिक जोन-1 कार्यालय (मल्हारगंज)
  • डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय (पलासिया)
  • एसीपी ट्रैफिक जोन-2 ऑफिस (पिपलियाहाना)

  • इंदौर ई-रिक्शा सेक्टर लिस्ट: कहाँ चलेगा आपका रिक्शा?
    ट्रैफिक पुलिस ने रूटों का विस्तार से निर्धारण किया है। मुख्य रूट इस प्रकार हैं:

    • सेक्टर 01: मच्छी बाजार, चोइथराम मंडी, भंवरकुआं, आईटी पार्क और खंडवा रोड क्षेत्र।
    • सेक्टर 02: महूनाका, अन्नपूर्णा रोड, राजेंद्र नगर, राऊ और चंदन नगर रिंग रोड।
    • सेक्टर 03: राजवबाड़ा, जवाहर मार्ग, बड़ा गणपति, एयरपोर्ट रोड और गंगवाल बस स्टैंड।
    • सेक्टर 04: मरीमाता चौराहा, बाणगंगा, लवकुश चौराहा, परदेशीपुरा और विजय नगर (बापट)।
    • सेक्टर 05: विजयनगर, देवास नाका, रेडिसन, खजराना और रोबोट चौराहा।
    • सेक्टर 06: पलासिया, साकेत, बंगाली चौराहा, कनाड़िया रोड और रेलवे स्टेशन (छोटी लाइन)।
    • सेक्टर 07: सरवटे बस स्टैंड, नवलखा, मूसाखेड़ी, आजाद नगर और बिचौली मर्दना।

    चिन्हित होंगे ई-रिक्शा स्टैंड
    अक्सर देखा जाता है कि ई-रिक्शा चालक बीच सड़क पर सवारी उतारते या बिठाते हैं, जिससे जाम लगता है। डीसीपी ट्रैफिक ने स्पष्ट किया कि अब शहर के प्रमुख स्थानों पर ई-रिक्शा स्टैंड चिन्हित किए जाएंगे। इससे न केवल जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि चालकों को भी एक व्यवस्थित जगह मिलेगी।

    चालकों को मिला आश्वासन
    बैठक में उपस्थित 100 से अधिक ई-रिक्शा चालकों को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि इस व्यवस्था से चालकों को प्रत्यक्ष लाभ होगा। सेक्टर सिस्टम से प्रतिस्पर्धा संतुलित होगी और आय में स्थिरता आएगी। भविष्य में जरूरत पड़ने पर इन रूट्स में सुधार भी किया जा सकेगा। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नरेश कुमार अन्नोटिया, संतोष कुमार कौल और यातायात विभाग के सभी सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) व निरीक्षक मौजूद रहे।

    Share:

  • पेंच टाइगर रिजर्व में मछली पकड़ने गए ग्रामीण को बाघ ने बनाया शिकार, परिजनों में आक्रोश

    Wed Jan 7 , 2026
    छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) के छिंदवाड़ा वन क्षेत्र (Chhindwara Forest Area) अंतर्गत आने वाले गुमतरा कोर परिक्षेत्र में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है. यहां प्रतिबंधित ‘क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट’ क्षेत्र में मछली (Fish) पकड़ने गए 43 वर्षीय ग्रामीण कमल उईके (Kamal Uike) पर बाघ (Tiger) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved