img-fluid

इन्दौर: फंड को लेकर है किन्नरों का विवाद, रात को दो किन्नरों सहित दो युवकों की तलाश में छापामार कार्रवाई, एक गिरफ्तार

October 16, 2025

इन्दौर। किन्नरों (transgender) के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद में कल पंढरीनाथ क्षेत्र (Pandharinath area) के नंदलालपुरा (Nandlalpura) में करीब 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से फिनाइल (Phenyl) पीकर जान देने की कोशिश की थी। रात को संयोगितागंज थाने में फिनाइल पीने वालों किन्नरों की शिकायत पर किन्नर सपना हाजी, राजा सहित दो युवक पंकज और अक्षय पर केस दर्ज कर उनकी तलाश में टीमें भेजी गई थीं। एडिशनल डीसीपी दिषेश अग्रवाल ने बताया कि सपना हाजी को गिरफ्तार कर लिया। पूरे विवाद में एक बाद सामने आ रही है कि फंड को लेकर यह सारी लड़ाई है। बताया जा रहा है कि सपना हाजी गुट के किन्नर पायल गुट के किन्नरों से फंड की मांग कर दबाव बना रहे थे।



उधर, फिनाइल पीने वाले पांच किन्नरों को छोडक़र दूसरों की हालत खतरे के बाहर है। आज उनकी एमवाय अस्पताल से छुट्टी हो सकती है। कल अस्पताल में भर्ती कुछ किन्नरों के पुलिस ने बयान भी लिए थे, जिसके बाद संयोगितागंज थाने में किन्नर सोना की शिकायत पर चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। संयोगितागंज पुलिस ने यह केस जीरो पर दर्ज कर आगे की जांच के लिए पंढरीनाथ पुलिस को डायरी भेजने की बात कही है। पंढरीनाथ थाने मेंं इस घटनाक्रम के पहले परसों रात को दो कथित मीडियाकर्मियों के खिलाफ दो किन्नरों से दुष्कर्म का केस भी दर्ज हुआ था। यह दोनों ही घटनाक्रम लंबे समय से चले आ रहे विवाद से जुड़े बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि किन्नरों के इंदौर में दो गुट हैं- एक नंदलालपुरा और दूसरा कनाडिय़ा और हीरानगर का गुट। नंदलालपुरा के किन्नरों से धरोहर का फंड वसूलने के लिए दूसरे गुट के किन्नर अलग-अलग तरह के दबाव बना रहे थे। कभी वे विवाद का मीडिया कवरेज कराकर दबाव बनाते तो कभी आमने-सामने आकर झगड़ा करते थे।

मालेगांव के किन्नर गुट ने भी ली इंदोर में इंट्री
पूरे किन्नरों के विवाद के बीच नंदलालपुरा में मालेगांव के किन्नरों की इंट्री से विवाद की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मालेगांव के किन्नर नंदलालपुरा में आ गए और पुराने किन्नरों के क्षेत्र में जाकर उगाई करते हैं। इसी बात को लेकर भी दोनों गुटों के बीच काफी लंबी लड़ाई चल रही है। यह मामला भी पुलिस के पास शिकायत के रूप में पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने इसमें कुछ खास दखलअंदाजी नहीं की, शिकायत बिना जांच के पड़ी रही।

Share:

  • रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक रिलीज, दिखा अभिनेता का एक्शन अवतार

    Thu Oct 16 , 2025
    डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों में अपनी आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) से चर्चा में हैं। जबसे फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है, तबसे इसे लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है। अब फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज (Title Track Release) हो गया है। रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का टाइटल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved