
इन्दौर। लक्ष्मीबाई नगर(Laxmibai Nagar) रेलवे स्टेशन (railway station) के पास लावारिस (Unclaimed) हालत में पड़ी एक अज्ञात व्यक्ति की लाश जीआरपी (GRP) पुलिस ने बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के नजदीक नई बुकिंग विंडो बबूल के पेड़ के नीचे पड़ी लाश के बारे में बताया जा रहा है कि संबंधित व्यक्ति कुछ दिनों पूर्व यहां घूमते दिखा था और बाद में उसकी लाश मिली। हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है और न ही उसके बारे में कोई अन्य जानकारी मिली है। कल पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया। पुलिस जांच कर रही है। अब पोस्र्टमाटम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा कि उसकी मौत कैसे हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved