img-fluid

इंदौर: जैन साध्वी के बैंक खाते से ठगों नें उड़ाये लाखो रुपये

January 15, 2026

इंदौर। इंदौर (Indore) में साइबर ठगी (Cyber Fraud) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें जैन साध्वी (Jain Nuns) के बैंक खाते (Bank Account) से चौबीस लाख रुपए साफ कर दिए गए। हैरानी की बात यह है कि साध्वी के मोबाइल (Mobile) पर एक भी मैसेज (Message) आए बिना ही धोखेबाजों ने पूरा खाता साफ कर दिया। साध्वी का खाता एसबीआई (SBI) की छिंदवाड़ा ब्रांच (Chhindwara Branch) में है, और यह पूरा खेल 22–23 दिसंबर 2025 की दरमियानी रात को अंजाम दिया गया।


  • पीड़ित साध्वी ने सायबर सेल के अधिकारियों को बताया कि उन्होंने किसी को ओटीपी नहीं बताया, न किसी लिंक पर क्लिक किया, फिर भी साइबर ठगों ने तकनीकी जाल बिछाकर एक के बाद एक कई ट्रांजेक्शन कर डाले, यह राशि छह बार में चार चार लाख कर निकाली है। बैंक से भी कोई अलर्ट न आना गंभीर प्रश्न खड़े करता है कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? क्या सिस्टम फेल था या साइबर गैंग बैंकिंग सुरक्षा को ध्वस्त कर चुका है? इस मामले में राज्य सायबर सेल पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। फिलहाल जिन खातों में पैसे ट्रांसफर हुए और जिन एटीएम से रकम निकाली गई, उनकी पूरी जांच की जा रही है और एटीएम पर लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने उन सभी लोकेशन के फुटेज जब्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि साइबर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और हर कड़ी को जोड़कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

    Share:

  • "उंगली की स्याही नहीं, लोकतंत्र मिटाने का प्रयास", उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस कर लगाया बड़ा आरोप

    Thu Jan 15 , 2026
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के 29 नगर निगमों (Municipal Corporations) के लिए आज मतदान (Voting) हो रहा है, जिसमें सबसे बड़ा मुकाबला BMC यानी मुंबई महानगरपालिका को लेकर है। वोटिंग के बीच, उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) कर बीजेपी (BJP) और चुनाव आयोग को आड़े हाथों लिया। उन्होंने दावा किया कि कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved