
इंदौर। इंदौर (Indore) में साइबर ठगी (Cyber Fraud) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें जैन साध्वी (Jain Nuns) के बैंक खाते (Bank Account) से चौबीस लाख रुपए साफ कर दिए गए। हैरानी की बात यह है कि साध्वी के मोबाइल (Mobile) पर एक भी मैसेज (Message) आए बिना ही धोखेबाजों ने पूरा खाता साफ कर दिया। साध्वी का खाता एसबीआई (SBI) की छिंदवाड़ा ब्रांच (Chhindwara Branch) में है, और यह पूरा खेल 22–23 दिसंबर 2025 की दरमियानी रात को अंजाम दिया गया।
पीड़ित साध्वी ने सायबर सेल के अधिकारियों को बताया कि उन्होंने किसी को ओटीपी नहीं बताया, न किसी लिंक पर क्लिक किया, फिर भी साइबर ठगों ने तकनीकी जाल बिछाकर एक के बाद एक कई ट्रांजेक्शन कर डाले, यह राशि छह बार में चार चार लाख कर निकाली है। बैंक से भी कोई अलर्ट न आना गंभीर प्रश्न खड़े करता है कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? क्या सिस्टम फेल था या साइबर गैंग बैंकिंग सुरक्षा को ध्वस्त कर चुका है? इस मामले में राज्य सायबर सेल पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। फिलहाल जिन खातों में पैसे ट्रांसफर हुए और जिन एटीएम से रकम निकाली गई, उनकी पूरी जांच की जा रही है और एटीएम पर लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने उन सभी लोकेशन के फुटेज जब्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि साइबर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और हर कड़ी को जोड़कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved