
अकेली देखकर घर में घुसे थे दोनों पड़ोसी, बयान के बाद दोनों पर कार्रवाई की
इंदौर। बाणगंगा इलाके (Banganga area) में एक युवती (Girl) से गैंगरेप की घटना हुई। युवती गर्भवती (pregnant) हुई तो परिजन ने उससे पूछताछ की। फिर दो पड़ोसियों (two neighbors) को इस मामले में गिरफ्तार किया गया।
बाणगंगा इलाके की रहने वाली एक युवती के साथ वारदात हुई। दरअसल युवती की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है। युवती को पेट में तकलीफ हुई तो परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पता चला कि उसे गर्भ है। बच्चा गर्भ में ठहरा नहीं और गर्भपात करना पड़ा, नहीं तो युवती को जान का खतरा था। इसके बाद पूछताछ की गई तो पता चला कि पास में रहने वाले भीमा उर्फ बंगाली बाबा और छोटू उर्फ रमेश ने उसे उसके घर में अकेली देख धमकाकर उसके साथ गैंगरेप किया था। बाद में उसे धमकी भी दी थी कि किसी को बताया तो जान से खत्म कर देंगे। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और बाणगंगा टीआई सियाराम गुर्जर ने आरोपियों को पकडऩे के लिए एक टीम रवाना की, जिसने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved