
इंदौर। इंदौर (Indore) की हाई-प्रोफाइल पार्टियों में नशे की सप्लाई (Drug Supply) करने वाले एक शातिर आरोपी (Cunning Accused) को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी की पहचान अशद शेख, निवासी खजराना के रूप में हुई है, जो ड्रग्स की दुनिया में खुद को ‘लायन’ नाम से मशहूर बताता था।
दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अशद शेख को एमपी टूरिज्म के पास 12 पत्थर चौराहे से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से करीब 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कोकीन बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पेशे से जिम ट्रेनर है और इसी आड़ में उसने कई युवाओं को नशे का आदी बनाया। पुलिस के अनुसार, जिम में आने वाले युवाओं से संपर्क कर वह उन्हें पार्टियों और नशे की दुनिया में धकेलता था। शहर के बिगड़े रईसजादों की पार्टियों में कोकीन की सप्लाई इसी आरोपी के जरिए होती थी। अशद शेख बिना नंबर प्लेट की स्कूटर से घूमता था ताकि पुलिस की नजरों से बच सके। क्राइम ब्रांच को लंबे समय से उसकी तलाश थी और आखिरकार पुख्ता सूचना के आधार पर उसे दबोच लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है तथा कोकीन की सप्लाई कहां से की जा रही थी। क्राइम ब्रांच का मानना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved