
इंदौर। एसएआर की अंतिम तिथि नजदीक है और इंदौर जिले ने पिछले दिनों में कार्य गति जरूर बढ़ाई है, लेकिन अभी भी लक्ष्य का लगभग 48 प्रतिशत काम अधूरा है। प्रशासन के पास इसे पूरा करने के लिए केवल 8 दिन ही बचे हैं। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 15,47,433 फाम्स का सत्यापन का केआम बीएलओ द्वारा पूरा किया जा चुका है। वही ऑनलाइन 6,60,273 नागरिक ने खुद को ऑनलाइन दर्ज कर लिया है। तथा 6लाख ,76,072 को माता पिता की पहचान से दर्ज किया गया है । इसके बावजूद 2,11,088 फॉर्म ऐसे हैं, जिनकी अभी तक मैपिंग नहीं हो सकी, जो कुल लंबित कार्य का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
आज सुबह 6 बजे तक के आकड़ों के अनुसार 13,942 फॉर्म अभी भी पेंडिंग हैं इनको मतदाता द्वारा जमा तो कर दिए गए है, लेकिन वेरिफाइड होना बाकी है। मैपिंग में 2 नंबर विधानसभा के 50,137 और इंदौर 5 के 43,700 लंबित फॉर्म वाले क्षेत्र सबसे पीछे बताए जा रहे हैं। प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि पिछले सप्ताह की तुलना में गति दोगुनी हुई है, लेकिन शेष 48 प्रति. कार्य को समय सीमा में पूरा करना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। बीएलओ स्तर पर सत्यापन, मैपिंग व फील्ड विजिट को तेज करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन क्षेत्रों मे मेपिंग नहीं होने वालों की संख्या अधिक है, वहां विशेष टीमों को तैनात किया जाएगा और रोजाना प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
हर 2 घंटे में की जा रही समीक्षा
एसआईआर प्रक्रिया को समय पर पूरा करना आगामी मतदाता सूची प्रकाशन के लिए जरूरी है । कल इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया द्वारा ली गई वीडियो कांफ्रेंस में विभाग के अधिकारियों को अच्छी खासी फटकार मिली है। भोपाल के अधिकारियों को भी सही समय में काम नहीं करने को लेकर आयोग के अधिकारियों की लताड़ सहनी पड़ी थी, इसलिए इंदौर के अधिकारियों ने गति को तेज करने के लिए निचले स्तर पर सख्ती शुरू की है। हर 2 घंटे में समीक्षा की जा रही है। आवेदनों को ऑनलाइन करने के लिए विभाग में अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को झोंक रखा है। ज्ञात हो कि इंदौर ने भले ही गति पकड़ ली हो, लेकिन अंतिम सप्ताह में प्रशासन और कर्मचारियों पर दबाव कई गुना बढऩे वाला है। लक्ष्य समय पर पूरा करना अब सबसे बड़ी चुनौती बन गया है।
रात 3 बजे ऑनलाइन करने के लिए उठाया बीएलओ को
अधिकारियों को लक्ष्य पूरा करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म अपलोड करने की प्रक्रिया में गति धीमी होने के कारण खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण दिन रात एक कर काम किया जा रहा है रात 1 बजे तक ऑफिस में बैठकर जहां फॉर्म अपलोड हो रहे हैं वही अधिकारी पूरी रात एप की स्पीड पर नजर बनाए हुए हैं। कल रात 3बजे अचानक एक क्षेत्र के सुपरवाइजर ने सभी बीएलओ को फोन लगाए और कहा कि तुरंत उठकर काम करना शुरू करें, अभी एप आसानी से चल रहा है। महिला कर्मचारी भी रात को एक-एक बजे तक काम कर रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved