
इंदौर। शहर (Indore City) के पालदा औद्योगिक क्षेत्र (Palda Industrial Area) में आज एक भीषण सड़क हादसा (Terrible Road Accident) हो गया। यहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक (Truck) ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विडंबना यह रही कि युवक ने सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट पहन रखा था, लेकिन हादसे की भयावहता इतनी अधिक थी कि हेलमेट भी उसकी जान नहीं बचा सका।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा पालदा स्थित प्रभु तोल कांटे के पास हुआ। बताया जा रहा है कि युवक अपनी बाइक से क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी पास से निकल रहे एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में वह आ गया। ट्रक का पहिया युवक के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सुरक्षा के बाद भी हादसा
इस घटना ने सुरक्षा मानकों और भारी वाहनों की रफ्तार पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक ने ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए हेलमेट पहन रखा था। आमतौर पर हेलमेट सिर की चोट से बचाता है, लेकिन ट्रक के नीचे दबने के कारण युवक को संभलने का मौका ही नहीं मिला।
पुलिस की कार्रवाई
हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved