
इंदौर। बीआरटीएस (BRTS) को समाप्त कर दोनों तरफ लगी रैलिंग (Railing) को हटाने, बनी हुई बीम (Beam) को तोडऩे और 19 बस स्टॉपों (bus stops) को भी हटाने का काम निगम ने शुरू कराया, मगर ठेकेदार ही ढीलाढाला मिला, जिसके कारण काम में तेजी नजर नहीं आ रही थी। अभी परसों हाईकोर्ट ने कलेक्टर और निगमायुक्त को एक बार फिर कड़ी फटकार लगाई और 15 दिन में एक तरफ की रैलिंग निकालने के निर्देश भी दिए। इस फटकार का असर यह हुआ कि कल ही एक रात में शिवाजी प्रतिमा से गीता भवन चौराहा तक की रैलिंग नगर निगम ने निकलवा दी और साथ ही बस स्टॉप खोलने के काम में भी अब तेजी दिखेगी।
हाईकोर्ट आदेश के बाद ही नगर निगम ने बीआरटीएस को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। हालांकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी भोपाल के बाद इंदौर का बीआरटीएस कॉरिडोर समाप्त कराया, क्योंकि लगातार यातायात जाम की शिकायत मिलती रही। मगर 6 महीने से अधिक का समय नगर निगम ने टेंडर प्रक्रिया में ही निकाल दिया और 3-3 बार टेंडर निरस्त किए और चौथी बार में भी बड़ी मान-मनौव्वल के बाद ठेकेदार फर्म को तैयार किया। मगर उसने भी काम खुद न करते हुए इंदौर के एक पेटी कॉन्ट्रेक्टर को ठेका सबलेट कर दिया और बाद में जब इस पेटी कॉन्ट्रेक्टर से भी काम नहीं हुआ तो उसने एक कबाड़ी को अपना यह ठेका ट्रांसफर कर दिया, जिसका खुलासा कल ही अग्निबाण ने किया भी था। दूसरी तरफ हाईकोर्ट लगातार बीआरटीएस को हटाने की कार्रवाई की मॉनीटरिंग कर रही है और इसके लिए अभिभाषकों की एक कमेटी भी बनाई गई है। वहीं 15 दिन में एक हिस्से की रैलिंग हटाने के निर्देश भी दिए गए, जिसका असर यह हुआ कि नगर निगम अब फटाफट रैलिंग हटवाने और उसके लिए बनाए गए बीम को तोडऩे और उस पर डामरीकरण करने का काम शुरू कर रहा है। उसके साथ ही बस स्टॉप भी हटाए जाएंगे। जीपीओ चौराहा से ठेकेदार फर्म ने काम शुरू किया था और नेहरू स्टेडियम के सामने शिवाजी प्रतिमा तक का काम भी ढीली रफ्तार से चलता रहा। मगर हाईकोर्ट की फटकार का असर यह हुआ कि एक ही रात में शिवाजी प्रतिमा से लेकर गीता भवन चौराहा तक की रैलिंग ताबड़तोड़ उखड़वा दी गई और उसके साथ ही बीम की तुड़ाई और यहां बने बस स्टॉपों को खोलने का काम भी किया जा रहा है। निगमायुक्त दिलीपकुमार यादव अब खुद इस पूरे काम की मॉनीटरिंग कर रहे हैं, क्योंकि अगली सुनवाई 16 दिसम्बर को होना है, जिस पर हाईकोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। निरंजनपुर चौराहा से लेकर राजीव गांधी प्रतिमा तक साढ़े 11 किलोमीटर के इस बीआरटीएस की रैलिंग निकालने का काम तो अगले कुछ ही दिनों में पूरा हो जाएगा, लेकिन बीम तोडऩे और बस स्टॉप हटाने में थोड़ा समय लगेगा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved