
इंदौर । इंदौर (Indore) के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) में एक भव्य गौशाला (cowshed) बनाई जाएगी. श्रद्धालु (Devotees) यहां आकर गौसेवा भी कर सकेंगे. इसके साथ ही यहां आने वाले भक्तों के भोजन (food) के लिए अन्न क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा. उसमें एक साथ 500 से ज्यादा लोग भोजन कर सकेंगे. मंदिर के प्रशासक और जिले के कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने मंदिर में बन रहे संत निवास का मंगलवार को व्यवस्था का जायजा लिया.
मंदिर के प्रशासक और जिले के कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि मंदिर में अन्न क्षेत्र की व्यवस्था बढ़ाने के लिए बातचीत चल रही है. फिलहाल अन्न क्षेत्र में करीब 160 लोग एक साथ बैठकर भोजन कर पाते हैं. इसे बढ़ाकर 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए दानदाताओं से भी चर्चा की जाएगी. भक्त सदन के अंदर भी करीब ढाई सौ लोगों के लिए अन्न क्षेत्र की व्यवस्था की जा रही है. भक्त सदन का काम पूरा होने के बाद मंदिर में प्रवचन हॉल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
गणेश चतुर्थी पर सवा लाख लड्डू
खजराना गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के पहले दिन सवा लाख मोदकों का भोग लगाया जाएगा. इन्हें बनाने का काम गुरुवार से शुरू हो जाएगा. कलेक्टर ने अन्न क्षेत्र में भोजन करने आए बच्चों से भी चर्चा की. कलेक्टर ने उनसे पूछा कि स्कूल जाते हो. आज स्कूल की छुट्टी है कैसा लग रहा है. बच्चे बोले अच्छा लग रहा है. मजा आ गया. कलेक्टर ने कहा मंदिर आओ तो दर्शन जरूर करो. उन्होंने बच्चों से ये भी पूछा कि यहां दर्शन करने आए हो तो पढ़ाई कब करोगे. इस पर बच्चे बोले कि यहां से घर जाने के बाद करेंगे. कोचिंग भी जाएंगे. उन्होंने पूछा यहां का खाना अच्छा लगता है,बच्चे बोले बहुत अच्छा लगता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved