
इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) के भागीरथपुरा क्षेत्र (Bhagirathpura Area) में आज नगर निगम (Municipal Corporation) की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। क्षेत्र में चल रहे सीवरेज पाइपलाइन (Sewer Pipeline) बिछाने के कार्य के दौरान अचानक नर्मदा जल वितरण की मुख्य पाइपलाइन फूट गई, जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया और आसपास की दुकानों व घरों में पानी घुस गया।
मुख्य घटनाएं:
कारण: सीवरेज लाइन के लिए की जा रही खुदाई के दौरान नर्मदा पाइपलाइन का क्षतिग्रस्त होना।
नुकसान: सब्जी की दुकानों और आसपास के रिहायशी इलाकों में जलभराव।
क्या है पूरा मामला?
प्रत्यक्षदर्शियों और वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार, नगर निगम इंदौर द्वारा भागीरथपुरा की तंग गलियों में सीवरेज का काम किया जा रहा है। खुदाई के दौरान वहां से गुजर रही नर्मदा की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जैसे ही जल प्रदाय के लिए वाल्व खोला गया, पाइपलाइन से पानी का तेज फव्वारा फूट पड़ा। देखते ही देखते पूरी सड़क जलमग्न हो गई और खुदाई के लिए बनाए गए गड्ढे पानी से भर गए।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी का बहाव इतना तेज था कि वह पास की सब्जी की दुकान और घरों के अंदर तक पहुंच गया। दुकानदार अपनी सामग्री बचाने की जद्दोजहद करते नजर आए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि काम में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे आए दिन इस तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। फिलहाल निगम के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू होने की प्रतीक्षा की जा रही है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved