
इंदौर। बारिश के कारण टमाटर (Tomato) सहित अन्य हरी सब्जियों (Green Vegetables) की आवक चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में कम रही, जिसके कारण भाव में तेजी आई है। आलू (Potato), प्याज की आवक ज्यादा होने से भाव में थोड़ी कमी है। मंडी में कल जहां 40 हजार कट्टे प्याज की आवक हुई, वहीं 8 हजार कट्टे आलू की आवक हुई। टमाटर के भाव आज और तेज हो गए हैं। मंडी में ही बेस्ट टमाटर 570 से 625 रुपए प्रति कैरेट मिल रहे हैं। मीडियम टमाटर (Medium Tomato) के भाव भी 420 से 450 प्रति कैरेट हैं। इसके अलावा फूलगोभी के भाव में भी तेजी आई है। 3 दिन पहले तक जहां 80 से 90 रुपए पल्ली मिलती थी, वहीं अब 110 से 120 रुपए में मिल रही है। भिंडी, बैंगन, गिलकी, पत्तागोभी, खीरा, गाजर, कद्दू और लौकी के भाव में भी पहले की अपेक्षा तेजी आई है। शिमला, अदरक व लहसुन के भाव में भी बढ़ोतरी हुई है। बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जियों की आवक कम हो रही है, इसलिए भाव में तेजी छाई हुई है। मैथी, पालक तो मंडी में थोक में 50 रुपए किलो मिल रही है। बाजारों में इसकी कीमत 75 से 80 रुपए प्रतिकिलो है।
धोखा दे गया प्याज का स्टॉक
किसानों (Farmers) को उम्मीद थी कि रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर प्याज (Onion) के भाव में जबरदस्त तेजी आएगी, जिसके कारण शहर के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा महू, सांवेर, देपालपुर, शाजापुर, देवास आदि जिलों एवं गांव के किसानों ने प्याज (Onion) का स्टॉक कर लिया था। भाव में गिरावट के चलते किसानों के मंसूबों पर पानी फिर गया, इसलिए बड़ी संख्या में किसान प्याज (Onion) लेकर आने लगे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved