
इंदौर। पारिवारिक कलह में एक शख्स ने चार करोड़ की जमीन का पॉवर अपने परिचित के नाम कर दिया। परिचित के मन में खोट आई तो उसने पॉवर के आधार पर रजिस्ट्री भी करवा ली।
छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल ने बताया कि विजय वर्मा की सिरपुर स्थित हजारों स्क्वेयर फीट जमीन की बाबूलाल शर्मा ने धोखे से रजिस्ट्री करा ली। दरअसल विजय के घर में पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने उक्त जमीन की पॉवर ऑफ अटर्नी शर्मा के नाम करवा दी। जब घरवालों ने आपत्ति ली तो इसे निरस्त भी करा दिया। जमीन करोड़ों की थी, जिसके चलते शर्मा की नीयत में खोट आई और उसने निरस्त पॉवर के आधार पर कूटरचित तरीके से रजिस्ट्री भी अपने पक्ष में करा ली। हालांकि इस पूरे विवाद में एक बात यह सामने आ रही है कि वर्मा ने शर्मा से कुछ रुपए भी लिए थे, जिसकी विवेचना कर पुलिस आगे की स्थिति साफ करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved