
इंदौर। इंदौर (Indore) के देव गुराड़िया क्षेत्र के पास स्थित सनावदिया गांव (Sanawadiya Village) में उस समय हड़कंप मच गया, जब आबादी वाले इलाके में अचानक एक तेंदुआ (Panther) घुस आया। तेंदुए की आहट मिलते ही पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में दुबक गए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग (Forest Department) की टीम तुरंत सक्रिय हुई और भारी लामबंदी के साथ मौके पर पहुँची।
तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई और घंटों चले सर्च ऑपरेशन के बाद टीम को सफलता मिली। वन विभाग ने सूझबूझ से तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया है। तेंदुए को सुरक्षित पिंजरे में कैद कर लिया गया है और वन विभाग की टीम उसे लेकर इंदौर चिड़ियाघर पहुँच रही है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अब घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved