
इंदौर। पत्नी (Wife) के चले जाने के बाद अकेलापन (loneliness) झेल रहे एक शख्स की सड़ी लाश (rotten body) उसी के कमरे में फंासी (hanging) के फंदे पर लटकी मिली। पुलिस का कहना है कि अभी कहा नहीं जा सकता कि यह आत्महत्या (suicide) का मामला है या फिर हत्या का।

कनाडिय़ा पुलिस (Police) ने बताया कि वैभव नगर के रहने वाले पवन परिहारे के शव को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया। उसके पड़़ोसियों को बदबू आने लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पवन के घर का दरवाजा तोड़ा तो उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। पास में शराब ( alcohol) का पैग बना हुआ था। संभवत: उसने पहले शराब पी और उसके बाद मौत हुई। उधर पड़ोसियों से पुलिस (Police) ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसकी पत्नी (Wife) कुछ समय पहले उसे छोडक़र चली गई थी। वह फिलहाल कोई काम भी नहीं कर रहा था। संभवत: मौत का कारण अकेलापन (loneliness) हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved