
इंदौर। एक युवक बहुमंजिला इमारत (multistorey building) की चौथी मंजिल (4th floor) से संदिग्ध (suspect) परिस्थितियों में गिर गया। उसकी मौत हो गई। मौत के राज का खुलासा करने के लिए उसके साथ मौजूद उसके दोस्तों को पुलिस (Police) ने पूछताछ के लिए थाने पर बैठा दिया है। दिनभर उसने दोस्तों के साथ शराब पार्टी की थी।
द्वारकापुरी टीआई (Dwarkapuri TI) ने बताया कि राहुल बंसल (Rahul Bansal) की लाश उसके निवास स्थान दिग्विजय मल्टी (Digvijay Multi) के नीचे कंपाउंड में मिली। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने पूछताछ की तो सामने आया कि राहुल अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ दिनभर से शराब पार्टी (liquor party) कर रहा था। दिन को ही उसने मल्टी के नीचे खूब हंगामा (commotion) भी किया। बाद में उसके दो दोस्त (friend) चले गए, जिन्हें वह बुलाने के लिए भी गया। दोस्त (friend) वापस आए और फिर राहुल लापता हो गया था। उसकी खोजबीन चल रही थी कि वह एकाएक मल्टी के नीचे आ गिरा। वह खुद मल्टी से गिरा या फिर उसे किसी ने धक्का देकर गिराया, यह रहस्य बना हुआ है, जिसकी पड़ताल (investigation) करने के लिए उसके दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। गिरने की चोट के अलावा भी उसके शरीर में अन्य प्रकार की चोट के निशान बताए जा रहे है, जिससे हत्या की शंका भी व्यक्त की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved