
इंदौर: भोपाल में हुए एक सड़क हादसे में इंदौर लोकायुक्त में पदस्थ टीआई सचिन पटेरिया के इकलौते 4 वर्षीय बेटे की मौत हो गई… इस हादसे में उनकी पत्नी के भी गंभीर होने की खबर है…
बताया जाता है कि पटेरिया की पत्नी सोमवार शाम अपने बेटे के साथ भदभदा से ऑटो में सवार होकर पॉलिटेक्निक चौराहे की ओर जा रही थीं, तभी एक लोडिंग वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ… लोकायुक्त टीआई पटेरिया की एक सात वर्षीय बेटी भी है और इनकी पढ़ाई के चलते ही पत्नी भदभदा स्थित 25वीं बटालियन में परिवार के साथ रह रही थीं..!
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved