
इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में मरीजों (patients) को परिजनों को ठगने वाले को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (rrested) किया है। यह ठग इलाजरत मरीजों के परिजनों से मौका पाते ही अच्छे इलाज की बात कर रुपए वसूल लेता था।
संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि ठगाने वालों कई लोग है, लेकिन अभी तीन सामने आए है, जिनके नाम अजय सौलंकी निवासी ग्राम शाला तहसील धरमपुरी जिला धार, सडिय़ा पिता सुखलाल और गोलू अय्यर है। अजय ने बताया कि मां को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनका ऑपरेशन थियेटर में आपरेशन चल रहा था, वह और जीजा थियेटर के बाहर बैठे थे, तभी एक व्यक्ति आया और कहने लगा कि वह अच्छे से इलाज करवा देगा इसके लिए अलग से रुपया लगेगा। फिर उसने मोबाइल नंबर पर अच्छे इलाज के नाम पर 8 हजार रुपए डलवा लिए। इसके बाद उसने सडिय़ा और अमरसिंह से भी 5 हजार और 9 हजार डलवा लिए। बाद में पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर के आधार पर उसका पता कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया और अरविंद मालवीय को गिरफ्तार कर लिया।