
इन्दौर। आस्ट्रेलियाई (Australian) महिला क्रिकेटरों (women cricketers) से छेड़छाड़ के मामले में पकड़ाया खजराना निवासी अकील (Aqeel) खजराना का निगरानीशुदा बदमाश निकला। उस पर पांच केस दर्ज हैं, जिसके चलते उसने खजराना में रहना बंद कर दिया और आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने चला गया। हालांकि यह बात सामने आ रही है कि वह सेल्फी लेने के लिए रुका था और छेड़छाड़ कर भाग गया होगा। रात को पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल आस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटर पैदल खजराना रोड स्थित कैफे नेबरहुड जा रही थीं। इस बीच बाइक सवार अकील आया और सेल्फी लेने के लिए रुका और सेल्फी लेने के बाद उनसे छेड़छाड़ करने के बाद भाग गया। महिला क्रिकेटरों ने घटना की जानकारी आस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा अधिकारी को दी और फिर मामला पुलिस तक पहुंचा। एमआईजी पुलिस ने अकील के खिलाफ केस दर्ज कर रात को सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल अकील से एमआईजी पुलिस ने पूछताछ की तो उस पर संयोगितागंज और खजराना थाने में केस दर्ज होने की बात सामने आई। लेकिन अब इंटेलिजेंस की टीम भी अकील से पूछताछ करेगी कि कहीं देश की छवि बिगाडऩे के लिए उसने यह करतूत तो नहीं की। अकील के मोबाइल की भी जांच की जाएगी।
सुरक्षा में बड़ी चूक…
सरेराह विदेशी महिला क्रिकेटरों से इस तरह छेड़छाड़ की घटना के बाद पूरे शहर का नाम बदनाम हुआ है। साथ ही खासकर विदेशी क्रिकेटर इस तरह सडक़ पर चल रही हैं तो उनके लिए एक प्रोटोकॉल बनाना था। एक महिला अधिकारी भी उनके साथ होना थी। पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी भी होना थी। जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को भी पता होना था कि इनके साथ कौन-कौन पुलिस अधिकारी सुरक्षा में हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था। दो अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर वो भी विदेश की, इंदौर की सडक़ पर बिना सुरक्षा के कैसे घूम सकती थीं? छेड़छाड़ की घटना भी गंभीर है, लेकिन अगर कोई उन्हें गोली मार देता या फिर अन्य घटना कर देता तो कौन जिम्मेदार होता?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved