
मास्टर प्लान के तहत एम.आर. 9 से एल.आई.जी. लिंक रोड चौड़ीकरण कार्य में बाधक हटाए
182 मकानों पर निगम की कार्रवाई – 28 परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना में किया शिफ्ट

इंदौर । आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार आज नगर निगम (Municipal council) इंदौर (Indore) के रिमूवल विभाग (Removal Department) द्वारा मास्टर प्लान (master plan) अंतर्गत प्रस्तावित एम.आर. 9 से एल.आई.जी. लिंक रोड चौड़ीकरण कार्य के लिए मालवीय नगर गली नंबर 2 स्थित क्षेत्र में दूसरी तरफ बड़ी कार्रवाई की गई।
कार्यवाही के दौरान सड़क निर्माण में सड़क की दूसरी तरफ के बाधक लगभग 182 से अधिक मकानों को हटाने की कार्रवाई की गई, कार्रवाई के दौरान बाधक मकान में निवासरत 28 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शिफ्ट किया गया।

निगम की यह कार्रवाई 5 जेसीबी मशीनों एवं 5 पोकलेन मशीनों की सहायता से की गई, जिससे सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए मार्ग को पूरी तरह से मुक्त कराया जा सका।

कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, भवन अधिकारी श्री विनोद अग्रवाल, भवन निरीक्षक श्री सचिन गहलोत, रिमूवल सहायक श्री बबलू कल्याणे, निगम का रिमूवल अमला एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved