
जलप्रदाय एवं सीवरेज संधारण कार्यों का निरीक्षण
इंदौर। माननीय महापौर (Mayor) श्री पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) एवं निगम आयुक्त (Commissioner) श्री क्षितिज सिंघल (Kshitij Singhal) द्वारा आज प्रातः भागीरथपुरा (Bhagirathpura) क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में निगम द्वारा किए जा रहे जलप्रदाय एवं सीवरेज लाइन संधारण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री कमल वाघेला, अपर आयुक्त, संबंधित झोनल अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर एवं आयुक्त द्वारा भागीरथपुरा क्षेत्र में जलप्रदाय व्यवस्था एवं सीवरेज लाइन में हो रहे लीकेज से संबंधित कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलप्रदाय में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए लीकेज की पहचान कर तत्काल सुधार कार्य सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सीवरेज लाइन की नियमित सफाई, मरम्मत एवं संधारण कार्यों को प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना तथा सीवरेज व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में गुणवत्ता के साथ-साथ गति भी बनाए रखी जाए तथा आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था कर कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय नागरिकों से सतत संवाद बनाए रखते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जलप्रदाय एवं सीवरेज से संबंधित शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई कर भविष्य में ऐसी समस्याओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए स्थायी समाधान सुनिश्चित किए जाएं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved