img-fluid

इंदौर में आज से मेट्रो का टाइम टेबल बदला, किराया बढ़ाया

September 22, 2025

  • अब तक लगभग ढाई लाख इंदौरियों ने की यात्रा, विस्तार के चलते भी घटाया समय

इंदौर। मेट्रो के एलिवेटेड कॉरिडोर पर काम की गति बढ़ाने के लिए और यात्रियों के टोटे को देखते हुए अब आज से 6 किलोमीटर के कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन संचालन के टाइम टेबल में संशोधन किया है। आज सोमवार से मेट्रो ट्रेन गांधी नगर से टीसीएस चौराहा तक दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक ही संचालित होगी और प्रत्येक एक घंटे में एक ट्रेन चलेगी। किराया भी थोड़ा बढक़र 1 से 2 स्टेशन के बीच 20 रुपए और 3 से 5 स्टेशन के बीच 30 रुपए लगेगा। रविवार को मेट्रो संचालन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक रहेगा, मगर हर आधे घंटे में ट्रेन चलाई जाएगी, क्योंकि रविवार को थोड़ी-सी इंदौरियों की भीड़ रहती है। अभी तक लगभग ढाई लाख ने यात्रा कर ली है।

अभी 31 मई से 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू किया और उसमें किराए में काफी छूट भी दी जा रही थी, जो अब समाप्त कर दी है, जिसके चलते किराया भी आज से बढ़ जाएगा। पहले शुरुआत में 75 फीसदी, उसके बाद 50 और फिर चौथे सप्ताह से 25 फीसदी की छूट किराए में दी जा रही थी, जो आज से खत्म हो गई है, जिसके चलते अब स्टेशन 1 से 2 के बीच 20 रुपए और 3 से 5 के बीच यात्रा करने के 30 रुपए चुकाना होंगे। वहीं टाइम टेबल भी संशोधित कर दिया है। मेट्रो से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि रविवार के दिन ही थोड़ी-सी भीड़ रहती है, बाकी हफ्ते के अन्य दिनों में यात्री बहुत कम रहते हैं। अभी चूंकि मेट्रो का अनुभव लेने के लिए ही लोग आते हैं और अब गांधी नगर से रेडिसन चौराहा तक के एलिवेटेड कॉरिडोर पर काम की गति भी बढ़ाई गई है। उसके चलते भी 6 किलोमीटर के कॉरिडोर पर टाइम टेबल संशोधित किया गया है।


अभी तक लगभग ढाई लाख यात्रियों ने सफर किया है, जिसमें सबसे अधिक जून के माह में 2 लाख से अधिक, जुलाई में 21 हजार, अगस्त में घटकर 12 हजार और अभी 20 सितम्बर तक लगभग 4 हजार यात्रियों ने सफर किया है। शुरुआत में तो मुफ्त भी इंदौरियों को सफर करवाया। उसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। अब दिसम्बर अंत तक 17 किलोमीटर के कॉरिडोर पर संचालन की तैयारी की जा रही है। दो दिन पहले 6 किलोमीटर के और कॉरिडोर पर ट्रायल रन भी सफलतापूर्वक लिया गया, जो कि गांधी नगर स्टेशन से एमआर-10 स्टेशन तक किया गया। अब उसके आगे मालवीय नगर स्टेशन तक टेस्टिंग की तैयारी की जा रही है। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का कहना है कि तय समय में सभी आवश्यक अनुमतियों के बाद पूरे कॉरिडोर पर मेट्रो की सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी। आज सोमवार से लेकर शनिवार तक मेट्रो का संचालन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक होगा और हर एक घंटे में ट्रेन मिलेगी। रविवार के दिन भी टाइम टेबल तो यही रहेगा। मगर एक घंटे की बजाय हर आधे घंटे में ट्रेन उपलब्ध कराई जाएगी। पिछले दिनों एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने ट्राली परीक्षण भी किया और समीक्षा बैठक भी ली। फिलहाल गांधी नगर डिपो में बने प्रशासनिक भवन से ही संचालन की प्रक्रिया की जा रही है। यहीं पर कंट्रोल रूम, ट्रेनिंग बिल्डिंग, टेस्ट ट्रै्क्शन, सब स्टेशन सहित अन्य सुविधाएं जुटाई गई है। पिछले दिनों ही मेट्रो ट्रेन का 16वां सेट भी बड़ौदा से इंदौर डिपो पहुंचा। अब सुपर कॉरिडोर स्टेशन-2 से मालवीय नगर चौराहा स्टेश तक 11 किलोमीटर के कॉरिडोर में निर्माण कार्य तय समयसीमा में पूरा किया जाना है। हालांकि वर्तमान स्थिति को देखते हुए वर्ष के अंत तक गांधी नगर से रेडिसन तक मेट्रो का संचालन मुश्किल लगता है और साल के शुरुआती महीने में ही यह संचालन संभव हो पाएगा।

Share:

  • अहमदाबाद : दो महीने से पेट दर्द से परेशान था 7 साल का बच्चा, ऑपरेशन में निकले सामान को देख पैरेंट्स हैरान

    Mon Sep 22 , 2025
    अहमदाबाद । अहमदाबाद (Ahmedabad) के सरकारी सिविल अस्पताल (Government Civil Hospital) में डाक्टरों (doctors) ने ऑपरेशन करके एक 7 साल के बच्चे (Children) के पेट से बालों का गुच्छा और जूते का फीता निकाला। सिविल अस्पताल के अधीक्षक राकेश जोशी ने बताया कि मध्य प्रदेश के रतलाम का रहने वाला शुभम बीते दो महीने से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved