
इन्दौर। गर्मियों (Summer) का दौर अभी शुरू हुआ ही है और दूध विक्रेता (Milk vendor) 1 मार्च से दूध (Milk ) के दाम 2 प्रति लीटर बढक़र 62 रुपए प्रतिलीटर में उपभोक्ता (Consumer) को प्रदान करेंगे। आम आदमी की जेब पर भार पड़ेगा। विक्रेता संघ ने बताया कि दूध उत्पादक किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
इंदौर दूध विक्रेता संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि कल 1 मार्च से दूध के दाम में वृद्धि की जा रही है। अध्यक्ष भारत मथुरावाला ने बताया कि दूध उत्पादक किसानों को पशु आहार, भूसा, चापड़ के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं दुधारू पशु की कीमत में भी 15 से 20 फीसदी वृद्धि हो रही है। दूध के दामों में वृद्धि का लाभ किसानों को दिया जाएगा ताकि गुणवत्तायुक्त दूध उपलब्ध करा सके और उन पर आर्थिक बोझ ना हो। 1 मार्च से दूध विक्रेता संघ किसानों से 8. 60 रु प्रति पेट के हिसाब से दूध क्रय करेंगे। वर्तमान में 60 रु प्रति लीटर दूध बाजार में आम उपभोक्ताओं को मिल रहा है।
किसानों के दावे अलग… नहीं मिलता उचित मूल्य
दूध उत्पादक किसान दाम कम मिलने का दावा हमेशा से करते आ रहे हैं, किसानों का कहना है कि दुधारू पशुओं को उचित आहार की व्यवस्था करना महंगा होता जा रहा है। लाभ नहीं मिलता आर्थिक श्रम ज्यादा लगता है। मोथला के किसान मेहरबान सिंह ने बताया कि प्रति लीटर दूध और प्रति फेट दूध में व्यापारियों का झालमेल है । दूर दराज के गांव में किसानों से गुणवत्ता के नाम पर 48 रुपए से 52 रु प्रति लीटरदूध विक्रेता खरीदते हैं और आम उपभोक्ता को परिवहन एवं वितरण व्यवस्था का खर्च ज्यादा लगाकर दिया जाता है, जबकि किसानों को लागत मूल्य का इंतजार हमेशा से रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved