
इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) एवं आयुक्त दिलीप कुमार यादव (Commissioner Dilip Kumar Yadav) के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहरभर में पेचवर्क एवं डामरीकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है।
महापौर भार्गव एवं आयुक्त यादव ने बताया कि वर्षा के पश्चात शहर की विभिन्न मुख्य एवं आंतरिक सड़कों पर उत्पन्न गड्ढों एवं क्षतिग्रस्त हिस्सों को सुधारने के लिए निगम की 4 टीमें क्षेत्रवार कार्य कर रही हैं। नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है, ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विभिन्न टीमों द्वारा आज जिन प्रमुख मार्गों पर कार्य किया गया उनमें – तीन ईमली चौराहा, अग्रसेन चौराहा, वीआईपी रोड, चंद्रनगर, बाणगंगा रोड, मरी माता चौराहा, 15वीं बटालियन रोड एवं आसपास के अन्य मनमार्ग शामिल हैं। इन क्षेत्रों में पेचवर्क एवं डामरीकरण का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त शहर के अन्य हिस्सों में भी निगम की टीमें लगातार सर्वे कर सड़कों की स्थिति का निरीक्षण कर रही हैं तथा जहां आवश्यकता है वहां तत्काल मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएं तथा गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved