img-fluid

इंदौर नगर निगम ने हटाया 142 टन कबाड़, खटारा वाहनों और भंगार से खाली हुए झोनल ऑफिस

January 21, 2026

  • झोनलों से लेकर निगम मुख्यालय में चल रहा है सफाई अभियान
  • 150 डंपरों में अब तक कबाड़ा सामान और भंगार भेजा, कई झोनों पर अभी भी चल रहा है काम

इन्दौर। अब तक नगर निगम के मुख्यालय से लेकर कई झोनलों के परिसरों में खटारा वाहन से लेकर कई सामग्रियां पड़ी हुई थीं, जिन्हें वहां से हटाकर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजने का सिलसिला जारी है। अब तक ट्रेंचिंग ग्राउंड में 142 टन कबाड़ सामान पहुंचाया जा चुका है और इसके लिए 150 डंपरों की मदद ली गई। कई झोनों पर अभी भी बड़े पैमाने पर सामान पड़ा है।

पिछले दिनों नगर निगम के कई अधिकारियों ने झोनलों से लेकर मुख्यालय के परिसरों का दौरा किया था तो वहां कई जगह कार्यालयों का कबाड़ सामान और खटारा वाहन पड़े थे, जिससे गंदगी और कचरे का अंबार भी लग रहा था। इस पर निगम के अधिकारियों ने आदेश जारी किया कि सभी झोनलों के परिसरों में पड़े कबाड़ वाहन और ऐसी ही अनुपयोगी सामग्री ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजी जाए। इसके लिए कई डंपर उपलब्ध कराए गए थे। कई झोनलों पर खटारा वाहनों का अंबार लगा हुआ था और साथ ही लोहे की कई सामग्रियां पड़ी थीं, जिसके कारण कई झोनल कार्यालयों में दिक्कतें आती थीं।


  • इसके अलावा निगम के गोदामों के बाहर भी पड़ा अटाला और जब्ती का सामान ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाया गया। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पिछले 10 से 15 दिनों से यह अभियान चल रहा है और अब तक 142 टन सामान ट्रेंचिंग ग्राउंड 150 डंपरों की मदद से भेजा जा चुका है। कई झोनलों पर अभी भी खटारा वाहन से लेकर उद्यानों से निकले पुराने झूले, फिसलपट््टी और खेल उपकरण के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोहे के पाइप और कई अन्य कई सामग्री हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। सबसे ज्यादा दिक्कत राजकुमार ब्रिज के बाहर पड़े अटाले के कारण हो रही थी। वहां शहरभर से जब्त किया गया भंगार पटक दिया जाता था, जिसके कारण यातायात की दिक्कतें होती थीं और रहवासी भी परेशान थे।

    अब होगी सामान की छंटनी, उपयोगी सामान को वेस्ट से बेस्ट के लिए अलग रखेंगे
    निगम अफसरों का कहना है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजे गए शहरभर के झोनलों और मुख्यालय के सामान की छंटनी का काम कर्मचारियों की मदद से किया जाएगा। इनमें कई सामान वेस्ट से बेस्ट कलाकृतियों के लिए अलग रखेंगे। शेष बचा सामान नीलाम करने के लिए अफसरों की कमेटी बनेगी और उसी के निर्देशन में नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी। निगम अफसरों का मानना है कि उक्त भंगार नीलाम होने से निगम को करोड़ों की आय होगी।

    Share:

  • The UAE’s Most Popular Destinations for High-End Road Trips

    Wed Jan 21 , 2026
    While your mind will be stumbling over Dubai, there are many routes across the UAE that would exceed your expectations with a memorable experience. With world-class highways, scenic landscapes, and a culture that embraces premium mobility, the UAE has become one of the best countries for high-end road trips. So whether it’s a luxury sedan, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved