
इंदौर। आज सुबह इंदौर (Indore) नगर निगम ( Municipal Corporation) ने देवी अहिल्या मार्ग स्थित जगन्नाथ नारायण धर्मादा भवन (Jagannath Narayan Dharmada Bhavan) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 से अधिक दुकानों को सील कर दिया। इन दुकानों पर नगर निगम का 10 लाख के करीब संपत्तिकर (property tax) बकाया है। नगर निगम की ओर से कहा गया कि जब तक संपत्तिकर नहीं मिलता तब तक दुकानें नहीं खुलेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved