
एयर होस्टेस… बार बाला… गे… किन्नर के बाद अब डांसर और जेल प्रहरी
इन्दौर। शहर (Indore) में नशे का कारोबर (drug trade) तेज से फल-फुल रहा है। साल शुरू होते ही पुलिस (Police) ने एक दर्जन से अधिक ड्रग्स तस्कर पकड़ लिए, लेकिन अब देखने में आ रहा है कि अब हर तरह के कैरेक्टर (characters) ड्रग्स के धंधे में उतर गए हैं। कल पुलिस ने एक डांसर और जेल प्रहरी को पकड़ा है।
पिछले कुछ सालों की बात करंे तो ड्रग्स का कारोबार इंदौर के हर थाना क्षेत्र तक फैल चुका है, वहीं हर तरह का नशा, एमडी ड्रग्स, ब्राउन शुगर, चरस, गांजा, सिंथेटिक ड्रग्स, नशे की गोलियां सभी शहर में आ रहा है और कई लोग पकड़े में भी जा रहे हैं, लेकिन देखने वाली बात यह है कि अब हर तरह के कैरेक्टर नशे के धंधे में पकड़े जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने कुछ साल पहले एमडी ड्रग्स की एक फैक्टरी और उससे जुड़े लोगों को पकड़ा था। इसका संचालक एक टेंट व्यवसायी कर रहा था। बाद में इस मामले में मुंबई की बार बाला, रिटायर्ड एयर होस्टेस और किन्नर तक आरोपी निकले थे, वहीं पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल जैन आंटी को पकड़ा था, जिसका बेटा एक पार्टी का पदाधिकारी था। कुछ दिन पहले विजयनगर पुलिस ने दो गे को पकड़ा था। क्राइम ब्रांच ने अभी नाईजीरियन एंथोनी को पकड़ा। इसके अलावा कई नाबालिग ड्रग्स में पकड़े गए हैं तो आजादनगर पुलिस ने एक छात्रा का ड्रग्स के साथ पकड़ा था। इसके अलावा सौ से अधिक गुंडे ड्रग्स के धंधे में उतर गए है, जिनको पिछले साल पुलिस ने पकड़ा है। कल फिर जहां क्राइम ब्रांच ने एक डांसर महिला और जेल प्रहरी को पकड़ा एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा है, वहीं नारकोटिक्स पुलिस ने एक फोटोग्राफर को ड्रग्स के साथ पकड़ा है। कुछ दिन पहले एक बैंडवाला भी ड्रग्स के साथ पकड़ाया था, जो वह बताता है कि अब शहर में हर तरह के कैरेक्टर ड्रग्स का कारोबार कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved